Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Gurugram News : खुले में नमाज के बाद अब क्रिसमस की प्रार्थना का विरोध, हिंदू संगठनों ने लोगों को मंच से उतारकर लगाए जय श्रीराम के नारे

Janjwar Desk
25 Dec 2021 2:30 PM GMT
गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध करने के बाद अब क्रिसमस की प्रार्थना सभा का विरोध करने का मामला सामने आया है।
x

(गुरुग्राम में क्रिसमस की प्रार्थना सभा का हिंदू संगठनों ने किया विरोध)

Gurugram News : पटौदी के नरहेड़ा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे पहुंचे थे....

Gurugram News : हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर चल रहा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब क्रिसमस (Christmas) की प्रार्थना सभा को लेकर विरोध की खबर सामने आयी है। खबरों के मुताबिक हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए एक कार्यक्रम में घुसकर क्रिसमस की प्रार्थनाओं में बाधा डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

खबरों के मुताबिक पटौदी के नरहेड़ा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे पहुंचे थे। ईसाई धर्म के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचना मिलते ही आसपास के रहने वाले हिंदू समाज के लोग और हिंदू संगठनों से जुड़े सदस्य भी स्कूल में पहुंच गए।

इसके बाद वहां जाकर उन्होंने सुना कि लोगों को प्रभू यीशू के बारे में बताया जा रहा था और उसके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और कुछ लोगों ने स्टेज पर भाषण दे रहे लोगों को नीचे उतारकर वहां जय श्रीराम के नारे लगाए।

वहीं इस घटना को लेकर पटौदी थाना प्रभारी ने कहा कि उनके पास इस मामले में किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं आयी है। बता दें कि निजी स्कूल के पड़ोस में रहने वाले एक ईसाई धर्म के व्यक्ति ने क्रिसमस मनाने के लिए गुरुवार शाम को स्कूल में जगह मांगी थी। वहां प्रार्थना सभा चल रही थी और बड़ी संख्या में लोगों को उस सभा में आमंत्रित किया गया था।

इससे पहले पिछले दिनों पटौदी के रामलीला मैदान में कथित तौर पर धर्मांतरण को लेकर एक महासभा का आयोजन भी किया गया था जिसमें काफी बवाल हुआ था। इस महासभा का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को धर्मांतरण न करने के प्रति जागरूक करना था। उसके बाद से ही हिंदू संगठन इस क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सक्रिय हो गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध