Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Hapur Crime News: रोती-गिड़गिडाती रही 8 साल की मासूम किशोरी, लेकिन चोरी के इल्जाम में रस्सी से बांधकर पीटते रहे बेखौफ आरोपी

Janjwar Desk
22 Oct 2021 7:17 AM IST
hapur news
x

(हापुड़ में 8 वर्षीय किशोरी को रस्सी से बांधकर पीटा गया)

Hapur Crime News: सारे लोग तमाशबीन बने हुए हैं, जैसे उनकी आत्मा और जमीर मर गया हो। इस दौरान किशोरी लगातार छोड़ देने की दुहाई दे रही है, वह गिड़गिड़ा रही है लेकिन युवकों को तनिक भी दया नहीं आ रही है।...

Hapur Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ स्थित थाना बहादुरगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जितना खौफनाक है उससे भी कहीं ज्यादा कुंठित हो चुकी मानवीय संवेदनाओं की तस्दीक भी करता है। इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक आठ साल की मासूम किशोरी को रस्सी से हांथ बांधकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुनीत कुमार सिंह ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'चोरी के इल्ज़ाम में 8 वर्ष की नाबालिग़ बच्ची के हाथों को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है, मामला यूपी के जिला हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां एक बच्ची को मध्यप्रदेश जैसी सज़ा दी गई, यकीन कीजिए पीटते हुए वीडियो वायरल करने वालों के सीने में क़ानून का खौफ़ नही है!'

इस वीडियो में आरोपी, रस्सी से बच्ची के हाथ बांधकर उसे घसीट रहे हैं। वहीं उसके आस-पास जमा कई लोग उसपर अश्लील फब्तियां भी कस रहे हैं। बाकी सारे लोग तमाशबीन बने हुए हैं, जैसे उनकी आत्मा और जमीर मर गया हो। इस दौरान किशोरी लगातार छोड़ देने की दुहाई दे रही है, वह गिड़गिड़ा रही है लेकिन युवकों को तनिक भी दया नहीं आ रही है।

हालांकि इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि, 'आज थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की के हाथ बांधकर मारपीट की जा रही है। तत्काल थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण जैसी बातें महज जुमला से आगे कुछ नहीं लगती। लेकिन सरकार से पहले हमारे समाज की जो जिम्मेदारी होती उसे भी इस वीडियो में तार-तार किया जाता देखा जा सकता है। और चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए उन हुक्मरानो को जो इस तरह का समाज बनाने की कुचेष्टा कर रहे हैं।

Next Story