Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Haridwar में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, लीज पर होटल लेकर जस्ट डायल से चल रहा था धंधा, 7 गिरफ्तार

Janjwar Desk
27 April 2022 4:15 PM IST
Haridwar में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, लीज पर होटल लेकर जस्ट डायल से चल रहा था धंधा, 7 गिरफ्तार
x

Haridwar में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, लीज पर होटल लेकर जस्ट डायल से चल रहा था धंधा, 7 गिरफ्तार

Haridwar : सैक्स रैकेट का सारा नेटवर्क जस्ट डायल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। धंधे के लिए आरोपियों ने एक पूरा होटल लीज पर लिया था जहां होटल की आड़ लेकर यह धंधा चलाया जा रहा था....

Haridwar : कभी अपने सात्विक वातावरण के लिए जाने जाने वाला उत्तराखंड (Uttarakhand) बदलते दौर में अब तेजी से मौज-मस्ती के सस्ते अड्डे के रूप में विकसित होता जा रहा है। बीते कुछ समय से राज्य में देह व्यापार का धंधा इतनी तेजी से फैला है कि मैदानी जिलों में देह व्यापार सर्वसुलभ जैसा हो गया है। कुमाऊं में ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में कई मसाज पार्लरों (Massage Parlours) के अलावा घरों तक में भी सैक्स रैकेट पकड़े गये हैं। ऐसा ही एक अड्डा हरिद्वार (Haridwar) के एक होटल में पकड़ा गया है।

जहां से एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (Anti Human Trafficking Cell) की टीम ने पॉश कालोनी गोविंदपुरी (Govindpuri) के एक होटल में छापा मारकर देह व्‍यापार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने होटल में बाहर से बुलाई गई चार युवतियों के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

इस सैक्स रैकेट (Sex Racket In Haridwar) का सारा नेटवर्क जस्ट डायल (Just Dial) के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। धंधे के लिए आरोपियों ने एक पूरा होटल लीज पर लिया था। जहां होटल की आड़ लेकर यह धंधा चलाया जा रहा था।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व एसओजी (SOG) ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदपुरी स्थित इस होटल पर छापेमारी कर इस होटल से ही रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली समेत चार युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लड़कों में एक हरिद्वार शहर के ही कनखल (Kankhal) व एक ज्वालापुर (Jwalapur) का रहने वाला बताया जा रहा है। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर इन्हे जेल भेजा जाएगा।

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।)

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध