Hijab Controvercy : कर्नाटक से चलकर मध्य प्रदेश पहुंचा 'हिजाब विवाद', लड़कियों ने फुटबाल, क्रिकेट और बाइक चलाकर जताया विरोध
(हिजाब पहनकर बाइक चलाती छात्राएं)
Hijab Controvercy : कर्नाटक के उडुपी से शुरु हुआ हिजाब विवाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंच गया है। हिजाब पर बवाल के बीच भोपाल से विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज (Indira Priyadarshini College) में छात्राओं ने हिजाब (Hijab) पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेला। इन छात्राओं का कहना है कि हिजाब हमारा हक़ है इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। हम हिजाब पहनकर खेल सकते है और पढ़ भी सकते है।
क्रिकेट-फुटबॉल खेलने के बाद भोपाल (Cricket Football) में हिजाब (Hijab Controversy) पहन युवतियों ने स्पोर्ट्स बाईक भी चलाई है...बाइक चलाकर लड़कियों की तरफ से शायद यह संदेश देने की कोशिश की गई कि हम आजाद हैं। लेकिन कुछ लोग इसमें ट्राफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की बात भी कह रहे हैं। भोपाल से वायरल हो रहे वीडियो में बिना हेलमेट लड़कियां फ्लाइंग किस देते भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि कर्नाटक (Karnataka Hijab Controversy) के कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से हिजाब को लेकर उपद्रव जारी है। इसी के तहत एक छात्रा को कुछ भगवा धारियों ने ट्रोल कर जय श्री राम के नारे लगाए थे। जिसके जवाब में छात्रा ने आला हु आकबर कहकर विरोध जताया था। बाद में इसी छात्र को एक मुस्लिम संगठन ने 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी, जिसे इस छात्रा ने लेने से इनकार कर दिया था। आगे यह विवाद अभी और बढ़ता है या 5 राज्यों के इलेक्शन को ध्यान में रखकर महज षड्यंत्र भर है..आने वाले वक्त में साफ हो सकेगा।
1 जनवरी को शुरू हुआ था हिजाब विवाद
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद 1 जनवरी को शुरू हुआ था। यहां उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज में क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद इन लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।
छात्राओं ने किया था विरोध
कर्नाटक के कुंडापुरा कॉलेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास अटैंड करने से रोका गया था। मामले को लेकर छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। इन छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर धरना देना भी शुरू कर