कानपुर में दरोगा के बेटे पर साथियों के साथ गैंगरेप का आरोप, न्याय के लिए भटकते पिता का संदिग्ध हालत में एक्सीडेंट
जनज्वार, कानपुर। उत्तर प्रदेश में जिस वक्त सूबे के मुखिया और तमाम गणमान्य महिला दिवस की बधाइयां दे-ले रहे थे, ठीक उसी वक्त एक बिटिया का गैंगरेप हो गया। घर पर आफत ऐसी पड़ी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे पिता की भी आज 10 मार्च की सुबह एक्सीडेंट में मौत हो गई। मामला कानपुर स्थित कोतवाली घाटमपुर के सजेती क्षेत्र का है। और ओरोपी है रसूखदार उत्तर प्रदेश पुलिस का दारोगा पुत्र।
जहां आज बुधवार 10 मार्च की सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब रेप पीड़िता किशोरी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजनों ने सागर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम करते हुए जमकर हंगामा काटा और मृतक की हत्या का आरोप लगाया।
मृतक एक गैंगरेप पीड़िता का पिता है, जो कि आज बुधवार 10 मार्च की सुबह किसी काम के चलते घाटमपुर आया हुआ था।गैंगरेप पीड़िता के पिता का संदिग्ध हालत में एक्सीडेंट के बाद परिवार ने लगाया दरोगा के परिवार पर हत्या का आरोप, गैंगरेप का मुख्य आरोपी है दरोगा का बेटा...
परिजनों ने रोड जाम कर किया हंगामा
घटना की जानकारी होते सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम लगना शुरू हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ओर परिजनों ने मृतक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होते मौके पर पहुंचीं पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को शांत कराते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने ग्रामीणों ओर परिजनों को शांत कराते हुए सागर हाइवे पर बाधित यातायात को शुचारु रूप से शुरू करवाया।
बता दें कि मृतक की 13 वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही एक दरोगा पुत्र दीपू ने अपने साथी गोलू के साथ मिलकर सोमवार 8 मार्च की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत करने को लेकर दबंग युवको ने परिजनों को धमकी भी दी थी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया था और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
गांव निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि 13 वर्षीय बेटी सोमवार शाम सात बजे खेत से चारा लेकर लौट रही थी। आरोप है कि पीछे से आए गांव के निवासी बांदा में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र यादव के छोटे बेटे दीपू यादव व उसके साथी गोलू यादव ने दबोच लिया। उसे घसीटकर खेत में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पिता ने आरोप लगाया कि साधन के अभाव में वह सोमवार रात थाने नहीं जा सके। मंगलवार सुबह नौ बजे जब वह थाने जा रहे थे तो आरोपित के बड़े भाई सौरभ यादव ने पीड़ित परिवार को गालीगलौज कर जाने से मारने की धमकी दी
घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव, सीओ गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपित युवकों के खिलाफ गैंगरेप व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, स्वाट टीम सहित पांच टीमों को लगाया गया है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी होगी।