शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर अयोध्या में निकाला 'सद्भावना मार्च'
अयोध्या। नफरत के खिलाफ, साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर जनवादी नौजवान सभा और इंकलाबी नौजवान सभा ने सद्भावना मार्च निकाल कर फौव्वारा चौराहे पर स्थापित अमर शहीद अशफाक उल्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
फेसू कार्यालय (बिजली दफ्तर) के प्रांगण मे एकत्रित जनौस और इनौस कार्यकर्ताओ का झण्डा बैनर से सुसज्जित सद्भावना मार्च मण्डल कारागार पहुंचा। मार्च का नेतृत्व जनौस प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह जनवादी, इनौस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अतीक अहमद व अन्य नेताओं ने किया।
डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शहादत दिवस के पूर्व कई संगठनो ने शहादत स्थल (फांसीघर) के गेट को खोले जाने की मांग की थी लेकिन सत्ता के इशारे पर जेल प्रशासन द्वारा गेट पर ताला लगाकर आम जनता को श्रद्धासुमन अर्पित करने से वंचित करने की कार्यवाही की घोर निंदा की।क्रांतिकारी परम्परा को बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।फांसी घर को न खोलना प्रशासन की हताशा है। शहीदों का हम अपमान नही सहेंगे।
इस मौके पर जनवादी लेखक संघ के सचिव डॉ. विशाल श्रीवास्तव,जननायक कर्पूरी ठाकुर चेतना मंच के अध्यक्ष राजेश नन्द, रामदुलारे यादव, सुग्रीव धुरिया, सत्यराम वर्मा, अमरनाथ भारती, मण्डल प्राभारी विनोद सिंह प्रधान, जिला कमेटी सदस्य जसपाल निषाद, तारुन ब्लाक अध्यक्ष तारिक इशहाक, माकपा जिलासचिव माताबदल, किसान सभा जिलाध्यक्ष मोहम्द इशहाक, शोएब, राजेश सिंह, महावीर पॉल,माकपा नगर सचिव रामजी तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्त मोजूद रहे।