समाज

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को दिया जन्म, TWITTER ट्रोलर्स ने ट्रेंड कराया- 'औरंगजेब'

Janjwar Desk
21 Feb 2021 10:02 AM GMT
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को दिया जन्म, TWITTER ट्रोलर्स ने ट्रेंड कराया- औरंगजेब
x
अगस्त में करीना कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। यह करीना का दूसरा बच्चा है, जबकि उनके पहले बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था। सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान और सैफ अली खान 21 फरवरी को दोबारा माता-पिता बने हैं। करीना ने इस दिन अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। खबरों के मुताबिक, करीना ने रविवार तड़के शहर के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।

खबर की पुष्टि करते हुए करीना की चचेरी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "बधाई हो बेबो और सैफ। हैशटैग इट्स ए बॉय।"

फिल्मकार सुभाष घई ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी तरफ से और मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड में सभी की ओर से करीना और सैफ को बच्चे के आने की खुशी में हार्दिक बधाई, जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सैफ और करीना के साथ मेरी दुआ और मेरा आशीर्वाद है। खूब सारा प्यार।"

अगस्त में करीना कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। यह करीना का दूसरा बच्चा है, जबकि उनके पहले बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था। सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी।

वहीं दूसरी ओर ट्वीटर पर कुछ यूजर्स ''औरंगजेब'' ट्रेंड करवा रहे हैं। कई यूजर्स ने अपने ट्वीटर में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।





Next Story

विविध