Karnataka Hijab Controvercy में कूदे कमल हसन, भीड़ के सामने धार्मिक नारा लगाने वाली मुस्कान को 5 लाख का इनाम देगी जमीयत उलेमा-ए-हिंदू
(कॉलेज में भीड़ के सामने नारे लगाती हुई छात्रा मुस्कान)
Karnataka Hijab Controvercy : कर्नाटक में बीते कुछ दिनों से चल रहा हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच इस मुद्दे पर अब जमकर सियासत होनी शुरु हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बाद अब जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद असद मदनी (Maulana Mehmood Asad Madni) भी कूद पड़े हैं। मदनी ने उस छात्रा को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है जिसने गले में भगवा शॉल डाली भीड़ के सामने निडर होकर अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया। वहीं अभिनेता कमल हसन ने कहा कि इस विवाद के जरिए जहरीली सांप्रदायिक दीवार खड़ी की जा रही है।
कमल हसन (Actor Kamal Hasan) ने इस मामले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि जहरीली सांप्रदायिक दीवार खड़ी की जा रही है। पड़ोसी राज्य कर्नाटक (Karnataka Hijab Controversy) की आग तमिलनाडु न पहुंचे इसलिए सरकार को अलर्ट रहने की जरूरत है। झूठ नहीं बोलने वाले छात्रों के बीच धार्मिक जहर की दीवार खड़ी की जा रही है। पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं आना चाहिए। प्रगतिशील ताकतों को अधिक सावधान रहने का समय आ गया है।
கர்நாடகாவில் நடப்பது கலக்கத்தைத் தூண்டுகிறது. கள்ளமில்லா மாணவர்கள் மத்தியில் மதவாத விஷச் சுவர் எழுப்பப்படுகிறது. ஒற்றைச் சுவர் தாண்டியிருக்கும் பக்கத்து மாநிலத்தில் நடப்பது தமிழ்நாட்டுக்கும் வந்துவிடக் கூடாது. முற்போக்கு சக்திகள் மேலும் கவனமாக இருக்க வேண்டிய காலம் இது.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 9, 2022
वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद असद मदनी ने छात्रा मुस्कान को बधाई देते हुए पांच लाख के इनाम का ऐलान किया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौलाना मदनी ने हा कि अपने संवैधानिक और धार्मिक अधिकारों के लिए विरोध की तेज और गर्म हवा के सामने डटकर मुस्कान ने पूरे हौसले से मुकाबला किया। महात्मा गंधी कॉलेज उडुप्पी की बहादुर छात्रा बीबी मुस्कान खान पुत्री मोहम्मद हुसैन खान के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की जोड़ी हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है। यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो।
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman's right to decide what she wants to wear.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कल कोर्ट ने सख्त टिप्पणी कते हुए कहा था कि उनके लिए संविधान ही भगवदगीता है। वहीं इस विावद के चलते राज्य के स्कूलों-कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।