Jharkhand Love Triangle: एक ही मंडप में दो प्रेमिकाओं से युवक ने रचाई शादी, मां-बाप की शादी के गवाह बने 4 बच्चे
Jharkhand News| जनज्वार| प्रेम प्रसंग के कई किस्से आपने सुना होगा, पर झारखंड के लोहरदगा में एक ऐसा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जिसकी चर्चा हर जुबान पर है। दरअसल, झारखंड के लोहरदगा जिले में एक ही मंडप पर एक लड़के से दो युवतियों की शादी का मामलो सामने आया है। दोनों युवतियों के साथ लड़के का प्रेम प्रसंग चल रहा था। ताज्जुब की बात ये है कि शख्स आर उसकी दोनों प्रेमिकाओं के चार बच्चे भी हैं। सोमवार, 4 अक्टूबर को इस शख्स ने दोनों प्रेमिकाओं के साथ ही मंडप पर सात फेरे लिए, और मां बाप के शादी के गवाह बने चार बच्चे।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि झारखंड के लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड अंतर्गत हिसरी पंचायत के जोगियारा गढ़ टोली निवासी संजीत उरांव का पिछले कई वर्षों से आरेया पंचायत के तेतरटांड़ निवासी रिंकी उरांव के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। दोनो प्रेमी युगल सालों से लीव इन में रहते हैं। लीव इन में रहने के दौरान दोनो के तीन बच्चे भी हुए जिसमें दो बेटी और एक बेटा हैं। साथ रहने के कई साल बाद भी दोनों ने शादी नहीं की।
इसी दौरान संजीत की मुलाकात हिसरी नवाटोली निवासी कलावती उरांव से हुई। दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे। तीन साल तक दोनों का संबंध चलता रहा। संजीत और कलावती का एक बच्चा भी हुआ। संजीत ने इस दौरान कलावती से भी शादी नहीं की थी।
लेकिन, संजीत को दूसरी प्रेमिका से बच्चे होने की खबर जब उसकी पहली प्रेमिका रिंकी को पता चला तो मुश्किलें बढ़ गई। एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हुआ। दोनों प्रेमिकाएं आपस में भिड़ जाती तो कभी प्रेमी को खरी खोटी सुनाने लगती। त्रिकोण प्यार का मामला पहले पंचायत में पहुंचा पर नहीं सुलझ पाया। फिर मामला थाना तक पहुंचा, लेकिन फिर भी कोई समझौता नहीं हो पाया। दोनों में से कोई भी प्रेमिका संजीत को छोड़ने के लिए राजी नहीं हुई।
आखिरकार, ग्रामीणों और परिजनों के पहल से दोनों युवतियों की शादी संजीत उंराव से कराने का फैसला हुआ। शादी के नाम पर दोनो प्रेमिकाएं मान गई। युवक और उसकी दोनों प्रेमिकाओं में समझौते के बाद हिसरी पंचायत के बड़चोरगाई स्थित पिपर टोंगरी शिव धाम में तीनों की आदिवासी रीति रिवाज से शादी संपन्न हुआ। इस चर्चित शादी में युवक-युवतियों के परिजन, और ग्रामीण मौजूद रहे। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे दिलचस्प बात रही कि इस अपने मां बाप के शादी के गवाह चार बच्चे बने।