Begin typing your search above and press return to search.
समाज

0TT Release : सूर्यवंशी सहित आज रिलीज हो रहीं ये फिल्में और वेब सिरीज, धमाकेदार रहेगा आज का शुक्रवार

Janjwar Desk
5 Nov 2021 10:41 AM IST
film release
x

(आज रिलीज हो रही सूर्यवंशी को सिंघम और सिंबा की अगली कड़ी माना जा रहा) image/socialmedia

0TT Release : यह ऐसी फिल्में और सीरीज हैं, जिनका दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था। आज सूर्यवंशी से लेकर नार्कोज का तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है...

OTT Release : आज का शुक्रवार 5 अक्टूबर धमाकेदार होने वाला है। इस धमाके में आपको एक्शन, थ्रिलर और एडवेंचर सबकुछ देखनो को मिलेगा। आज शुक्रवार विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में 5 धमाकेदार फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। यह ऐसी फिल्में और सीरीज हैं, जिनका दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था। आज सूर्यवंशी से लेकर नार्कोज का तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है।

सूर्यवंशी

सूर्यवंशी को सिंघम और सिंबा की अगली कड़ी माना जा रहा

5 नवंबर को सिनेमाघरों में सूर्यवंशी फिल्म रिलीज होने वाली है। यह अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। फिल्म सूर्यवंशी को मिल रहे अर्ली रिव्यूज की मानें तो यह एक जबरदस्त मसाला एंटरटेनर है। दिवाली के मौके पर दर्शकों को ऐसी ही फिल्में पसंद आती हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन पर बात करते हुए जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बताया है कि सूर्यवंशी को लेकर दर्शकों में शानदार उत्साह नजर आ रहा है।

मीनाक्षी सुंदरेश्वर

5 नवंबर को बहुप्रतीक्षित फिल्म मीनाश्री सुंदरेश्वर रिलीज हो रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था। इस मूवी में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में दिखाई देगी। फिल्म में उन्होंने एक न्यूली मैरिड कपल का रोल निभाया है, जो एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं। इस फिल्म का वेट कर रहे लोगों के लिए कल यानी कि शुक्रवार का दिन धमाकेदार होने वाला है।

नार्कोस मैक्सिको सीजन 3

यह फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

नेटफ्लिक्स पर 5 नवंबर को नारकोस मेक्सिको का नया सीजन स्ट्रीम होगा। सीजन 3 फेलिक्स की गिरफ्तारी के बाद छिड़ी वॉर को दिखाएगा। इस बार इसमें मेक्सिको के ड्रग डीलर्स की कहानी दिखाई जाएगी। गौरतलब है कि नार्कोस के सभी सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज है।

नो मीन्स नो

रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है नो मीन्स नो

आज ही के दिन रिलीज हो रही यह फिल्म एक इंडो-पॉलिश रोमांटिक-थ्रिलर मूवी है जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें ध्रुव वर्मा, गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर और अन्ना गुज़िक मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म दर्शकों पर अलग प्रभाव छोड़ सकती है ऐसा फिल्मी पंडितों का दावा है। इनके अलावा एक फिल्म और भी है जो आज रिलीज होगी।

Next Story