समाज

अय्याशी का पूरा अड्डा बना हुआ था पुल्कित का चर्चित रिजॉर्ट : पूर्व कर्मचारी का दावा, गायब प्रियंका की लोकेशन भी पुलिस को मिली

Janjwar Desk
26 Sep 2022 1:02 PM GMT
Ankita Murder Case : हैवानों ने पिता का सहारा बनने से पहले अंकिता को हमेशा के लिए कर दिया उनसे दूर
x

Ankita Murder Case : हैवानों ने पिता का सहारा बनने से पहले अंकिता को हमेशा के लिए कर दिया उनसे दूर

Ankita Bhandari murder case : रिजॉर्ट में काम करने दो पति-पत्नी पूर्व कर्मचारियों ने जो कि वर्तमान में मेरठ ही रह रहे हैं, ने इस रिजॉर्ट के बारे में जो सनसनीखेज खुलासे किए हैं, उससे लगता है यह रिजॉर्ट पूरा अय्याशी का अड्डा ही बना हुआ था...

Ankita Bhandari murder case new update : अंकिता हत्याकांड की वजह से देश भर में चर्चित हुए भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुल्कित आर्य का रिजॉर्ट पूरी तरह अय्याशी का ही अड्डा बना हुआ था। इस रिजॉर्ट के सुर्खियों में आने के बाद पूर्व में यहां काम कर चुके कर्मचारी दंपत्ति ने यह दावा किया है। दूसरी तरफ स्थानीय लोग इस रिजॉर्ट में सात साल पहले कार्यरत प्रियंका नाम की लड़की के अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने की वजह से उसकी भी मौत के अंदेशे जता रहे थे, उस मामले का भी पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया है।

इस मामले में ग्रामीणों के सारे अंदेशे कोरी कल्पना की उड़ान साबित हुए। प्रियंका सेलरी कम होने की वजह से खुद ही नौकरी छोड़कर चली गई थी। अंकिता हत्याकांड के बाद एकाएक सुर्खियों में आई लापता प्रियंका का मामला सामने आने के बाद मेरठ निवासी इस प्रियंका तक उत्तराखंड पुलिस पहुंच चुकी है, जिसने सैलरी कम होने की वजह से नौकरी खुद छोड़नी की बात कही है।

दूसरी ओर इसी रिजॉर्ट में काम करने दो पति-पत्नी पूर्व कर्मचारियों ने जो कि वर्तमान में मेरठ ही रह रहे हैं, ने इस रिजॉर्ट के बारे में जो सनसनीखेज खुलासे किए हैं, उससे लगता है यह रिजॉर्ट पूरा अय्याशी का अड्डा ही बना हुआ था। राष्ट्रीय सहारा की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों पति पत्नी जून महीने तक यहाँ काम कर रहे थे। दो महीनों में वह इतना परेशान हो गए कि उन्हें रातों रात यहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। दोनों पति-पत्नी ने पुल्कित आर्य और अंकित उर्फ पुल्कित गुप्ता की पूरी कुंडली खोल कर रख दी है।

दोनों पति-पत्नी ने भाग कर बचाई थी अपनी जान

दरअसल देहरादून की रहने वाली इशिता को शादी विवेक से हुई थी। दोनों ही होटल मैनेजमेंट के कोर्स के बाद नौकरी तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें पुल्कित आर्य के इस रिजॉर्ट पर स्टाफ रिक्वायरमेंट की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों ने यहां संपर्क किया तो दोनों की नौकरी लग गई। लगभग दो महीनों की नौकरी मैं ही दोनो पति पत्नी इतने परेशान हो गए कि उन्हें रातों रात यहां से भागना पड़ा।

पूर्व स्टाफ इशिता बताती हैं कि पुल्कित आर्य उन्हें इतना परेशान कर रहा था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह असफल रहे। उनके ऊपर पुल्कित आर्य ने चोरी तक का आरोप लगाया था। आरोप लगाने के बाद उनसे बकायदा लिखित माफी भी मंगवाई जबकि उन्होंने कोई चोरी की ही नहीं थी। जो सामान कस्टमर ने बतौर टिप दिया था, वह भी कस्टमर को वापस दे दिया गया था। ऐसी ही प्रताड़ना झेल रहे दोनों पति-पत्नी किसी तरह से यहां से निकलने में सफल हो गए थे।

कस्टमर के लिए आतीं थीं लड़कियां और शराब, नशे की खेप का अड्डा था रिजॉर्ट

बातचीत करते हुए दोनों पति-पत्नी ने बताया कि इस रिजॉर्ट में हमेशा कुछ ऐसी लड़कियों का आना जाना रहता था जिनके बारे में पुल्कित आर्य की सख्त हिदायत थी कि उनके नाम और नंबर कभी नोट नहीं करने हैं। दिन हो या रात यहां पर हर समय पुल्कित कुछ ऐसे लोगों को लेकर आता था जिनके लिए यहां पर लड़कियां लाई जाती थी। दोनों पति-पत्नि उस वक्त बेहद डर महसूस करते हुए रह रहे थे। पुल्कित अक्सर यहां पर स्टाफ को मारता और पीटता था और जैसे ही कोई यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा दिया करता था। रिजॉर्ट में न केवल भारी मात्रा में शराब आती थी बल्कि सुल्फा गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे। पुल्कित आर्या के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए यह विशेष इंतजाम किया जाता था।

पटवारी पुल्कित के नौकर की तरह करता था काम

दोनों पति-पत्नी के मुताबिक वह यहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। पुलिस को फोन करने के बाद पता चला कि पुलिस यहां पर आती ही नहीं तब हम ने पटवारी को फोन किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि पटवारी ने यहां पर आकर उल्टा हमें ही धमकाया और इस बात की भी हिदायत दी कि अगर यहाँ पर ज्यादा चतुर बनने की कोशिश हो तो अंजाम भुगतने होंगे। पटवारी अमूमन यहां पर कई बार रात और दिन में आया करता था। उन्होंने बताया कि पुल्कित आर्य के पटवारी और उससे जुड़े हुए लोगों से इतने अच्छे संबंध थे कि वह यहां पर कर्मचारियों से मारपीट करता था और जब इसकी शिकायत पटवारी को दी जाती थी तो उल्टा पटवारी ही कर्मचारी को धमकाया करता था।

पूर्व महिला कर्मचारी ने खुलासा करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने मेरे पति से कहा कि यहां से अपनी पत्नी को रूम पर भेज दो। तब हम दोनों को बहुत ही अजीब लगा। इशिता ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि उसने मुझसे जबरदस्ती रूम में खाना मंगवाने की जिद भी की थी। उस वक्त पुल्कित आर्य शराब के नशे में था, लेकिन मैं वहां पर नहीं गई तो पुलकित बेहद नाराज हुआ। गनीमत थी कि मेरे पति भी मेरे साथ काम करते थे, नहीं तो वहां पर क्या कुछ होता इस बात का अंदाजा मुझे अब हो रहा है। रिजॉर्ट में अक्सर ही डीजे डांस होता था। लड़की-लड़के एक साथ डांस करते थे और जो लड़कियां दूसरे कस्टमर के लिए चलाई जाती थीं। उसके साथ पुलकित भी इंजॉय करता था।

इशिता के मुताबिक पुल्कित की इन हरकतों की पूरी जानकारी उसकी पत्नी को थी। पुल्कित की पत्नी पुल्कित के पीछे लगातार इन हरकतों का विरोध भी करती थी। पुल्कित आर्य की पत्नी ने हम दोनों पति-पत्नी को यह भी कहा था कि तुम यहाँ पर काम मत करो, क्योंकि यहां का माहौल ठीक नहीं है यहां अच्छे लोग नहीं आते।

Next Story

विविध