Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Rohtak News : धर्मांतरण का आरोप लगा चर्च में घुसी दक्षिणपंथियों की भीड़, हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को किया काबू

Janjwar Desk
10 Dec 2021 11:53 AM IST
Rohtak News : धर्मांतरण का आरोप लगा चर्च में घुसी दक्षिणपंथियों की भीड़, हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को किया काबू
x

(रोहतक की चर्च में घुसी भीड़)

Rohtak News : रोहतक की एक चर्च में दक्षिणपंथी समूह के लोगों की भीड़ घुसी लेकिन पुलिस ने किसी तरह हमले को रोक दिया....

Rohtak News : हरियाणा के रोहतक (Rohtak) की संजय कॉलोनी में एक चर्च पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का आरोप लगाते हुए कुछ दक्षिणपंथी संगठनों (Right Wing Organisations) के लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भीड़ ने आरोप लगाया कि चर्च धर्म परिवर्तन करा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें इस तरीके के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हंगामे के बाद भीड़ को काबू कर लिया गया है।

खबरों के मुताबिक चर्च के सहायक पादरी ने कहा कि लोग यहां किसी भी अन्य पूजा स्थल की तरह आस्था से आते हैं। हमने कभी भी किसी को यहां आने के लिए मजबूर नहीं किया।

वहीं रोहतक के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि ऐसा कुछ हो सकता है लेकिन धर्मांतरण के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने अपनी जांच की है पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला।

मनोज कुमार ने बताया कि लगभग छह साल से लोग रविवार और गुरुवार को चर्च में प्रार्थना सभाएं करते आ रहे हैं। चर्च में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। बिना अनुमति लिए आ रही भीड़ को हटा दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है।

विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय चुग ने कहा कि शहर में चार-पांच जगह धर्म विशेष के स्थल बने हुए हैं। सहायता के नाम पर दऱ्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जाता है। अगर कोई इच्छा से धर्म बदले तो उनको कोई आपत्ति नहीं लेकिन प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाना गलता है। गुरुवार को मैं दिल्ली गया हुआ था विवाद का मुझे पता नहीं।


वहीं रोहतक के डीएसपी डॉक्टर रवीन्द्र ने कहा गलतफहमी के चलते विवाद हुआ। किसी तरह का धर्म परिवर्तन करवाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। पूरी तरह अब शांति है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध