'तांडव' के खिलाफ ट्रेंड कर रहा है 'साॅरी नहीं गिरफ्तारी', 1 लाख से अधिक लोगों ने किए ट्वीट
जनज्वार। वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं के लिए प्रयोग किए गए आपत्तिजनक भाषा को लेकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मंगलवार को दिन से ही साॅरी नहीं गिरफ्तारी हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। शाम 8 बजे तक 1.4 लाख से अधिक लोगों ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर अमेजन प्राइम पर प्रसारित होने वाले तांडव वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस हैशटैग के जरिए लोग तांडव वेब सीरीज की टीम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि एक दिन पहले इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर अफसोस जताते हुए कहा कि वे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचाना नहीं चाहते हैं।
तांडव वेब सीरीज का स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को शुरू की गयी। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है जो एक ताकतवर नेता प्रधानमंत्री के बेटा बने हैं। जबकि इसमें डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कुमुद मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, मोहम्मद जिशान अयूब, अमायरा दस्तूर, डिनो मोरिया आदि ने भी भूमिका निभाई है।
इस वेब सीरीज को लेकर साॅरी नहीं गिरफ्तारी हैशटैग के साथ अमित कुमार नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, यदि आप आज चुप रहते हैं तो ये दोबारा आपके धर्म का मजाक उड़ाएंगे। इसलिए अली अब्बास जफर को जितना जल्दी हो सके गिरफ्तार करना चाहिए।
Don't play with any religion wheather it is Hindu , Christian or Muslim.
— Amit Kumar (@its_amitkumar) January 19, 2021
Enough is Enough
Mocking a religion is a crime.
Respect Every Religion But
Never Let Them Disrespect Your Own..!! #सॉरी_नहीं_गिरफ्तारी pic.twitter.com/5DaGQpfHE3
#सॉरी_नहीं_गिरफ्तारीलोग ट्वीट कर अमेजन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की भी अपील कर रहे हैं। लोग अमेजन के बारे में यह लिख रहे हैं कि वह हिंदू देवी देवताओं के अपमान का समर्थन करता है और हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। इसलिए टांडव के निर्माता की गिरफ्तारी हो।
लोग भाजपा नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें मिश्रा इस वेब सीरीज को हिंदू देवी-देवताओं के साथ दलितों का अपमान बताते हैं। वे इस वीडियो में यह कह रहे हैं कि इस वेब सीरीज के जरिए देश में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश हो रही है।
Maximum Tweets On This Trend .
— Shyam Vir Singh💯℅ FOLLOW 🔙 (@Shyam_Vir_Singh) January 19, 2021
Retweet And Repeat With Me .#सॉरी_नहीं_गिरफ्तारी 🙏👇 pic.twitter.com/bCprH05v5M
मालूम हो कि उत्तरप्रदेश में इस वेब सीरीज के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी। जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है। यूपी पुलिस की टीम द्वारा आज मुंबई में इसकी टीम से पूछताछ भी किया जाना था।
उधर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आज कहा है कि राज्य सरकार इसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएगी और वह केंद्र सरकार से इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी करेगी।