अजमेर में मायके जा रही दलित महिला से बलात्कार, ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों
प्रतीकात्मक
जनज्वार, अजमेर। हमारे देश में इस बीच जितने बड़े पैमाने पर बलात्कार और नृशंसता के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देख लगता है कि महिला हिंसा के मामले में हमारा देश टॉप पर होगा। यूपी के अलावा राजस्थान के अजमेर में कल 30 सितंबर को एक दलित महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।
राजस्थान के अजमेर स्थित रामगंज थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ तब बलात्कार किया गया, जब वह अपने मायके जा रही थी। महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस का कहना है कि हमने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बलात्कार पीड़िता की शिकायत के मुताबिक वह ससुराल से अपनी मां से मिलने के लिए पीहर आई थी। इसी दौरान गांव का एक युवक मिला, जो बातों में उलझा कर खेतों की ओर ले गया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने काफी घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा और अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।
In Rajasthan, 2 girls Gangraped for 3 DAYS. Criminals took girls to Kota,Jaipur & Ajmer bt police had no Idea.#अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों pic.twitter.com/0v7zj54YB6
— NAMO NAMO (@HARIOMSONILUCK1) October 1, 2020
इस घटना के बाद ट्वीटर पर #अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों ट्रेंड कर रहा है। Official.manan.darak ने ट्वीट किया है, अजमेर गैंगरेप पर इसलिए चुप्पी है क्योंकि वहां कांग्रेस का राज है।
रिजवान अल्वी ने ट्वीट किया है, यह ऐसा समय है जब सरकार को बलात्कार के मामलों के खिलाफ एक सख्त कानून बनाना है, चाहे वह किसी भी स्थिति में हो, कृपया कुछ करें। अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों
It's high time now, govt has to make a strict law against rape cases, no matter in which state it happen please do something 🙏🏼
— Rizwaan Alvi (@AlviRizwaan) October 1, 2020
#HathrasHorror #अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों #BalrampurHorror pic.twitter.com/cFGRObTd18
अमित शर्मा ने ट्वीट किया है, 'भारतीय राजनेता और न्यूज़ एंकर पहले बलात्कारी और बलात्कार पीड़िता का जाति और धर्म करते हैं और फिर वे तय करते हैं कि चुप रहना है या विरोध करना है।
नमो नमो ने ट्वीट किया है, राजस्थान में 2 लड़कियों का 3 दिन तक गैंगरेप हुआ। बलात्कारी पीड़ित लड़कियों को कोटा ले गए, जयपुर और अजमेर बीटी पुलिस के पास कोई आइडिया नहीं था।
राजीव राजपूत ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा है, 'गिद्ध एक्शन में हैं। वह राजस्थान गैंग रेप पर चुप क्यों हैं? इस तरह से वे इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करते हैं। लाश पे भी राजनीति..और कितना गिरोगे मैडम...'
#अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों
— Parveen Singh| प्रवीण सिंह | ਪ੍ਰਵੀਨ ਸਿੰਘ💙 (@Lawyerparveen2) October 1, 2020
16-18 sexual crimes in Rajasthan in 3 https://t.co/f1HZKpnwbq Outrage Because nobody is actually interested in the victims.... just peddling their "Agendas."
अपनी खाँसी ,खाँसी। दुसरो की खाँसी कोरोना!!#अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों pic.twitter.com/O2yA3x5z9U
प्रवीण सिंह ने ट्वीट किया है, राजस्थान में 16-18 यौन अपराध 3 दन के अंदर, मगर किसी को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आक्रोश नहीं है, क्योंकि कोई भी वास्तव में पीड़ितों से दिलचस्पी नहीं रखता है। सब अपना एजेंडा लागू कर रहे हैं। जैसे अपनी खाँसी, खाँसी। दूसरों की खाँसी कोरोना!!
#अजमेर_गैंगरेप_पे_चुप्पी_क्यों#BalrampurHorror #Balrampur#HathrasCase
— बेरोजगार Kamal (@mai_mango_man) October 1, 2020
These are some statements by our beloved leaders.. Shame on you guys Be you are Congressi Chamcha or BJP Bhakt or CPI comrade or Orthodox Islamist you should know what is wrong or right? @BDUTT @RanaAyyub pic.twitter.com/bNdR2Q5Ke6
बेरोजगार कमल ने ट्वीट किया है, 'हमारे प्यारे नेताओं के ये कुछ कथन हैं .. आप लोगों पर शर्म आनी चाहिए आप कांग्रेसी चमचा हैं या भाजपा भक्त या भाकपा के कॉमरेड या रूढ़िवादी इस्लामवादी आपको पता होना चाहिए कि क्या गलत या सही है?'