UP : टीवी रिचार्ज करने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने महिला डॉक्टर की हत्या के बाद की लूटपाट
जनज्वार, आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा की कमला नगर कावेरी कुंज कॉलोनी में टीवी रिचार्ज करने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने महिला डॉक्टर की हत्या कर दी। बदमाशों ने डॉक्टर की हत्या करने के बाद उसके मासूम बेटे व बेटी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। हत्या के बाद घर में लूटपाट की गई। लूटपाट के बाद घर में लगे सीसीटीवी को भी तोड़ने की कोशिश की गई।
जानकारी के मुताबिक आगरा की कावेरी कॉलोनी में रहने वाली दांतों की डॉक्टर 38 वर्षीय निशा सिंघल की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। बदमाश घर का टीवी रिचार्ज करने के बहाने घुसे थे। घर मे लूटपाट के दौरान हत्यारों ने डॉक्टर की 8 साल की बेटी एनिशा और 4 वर्षीय पुत्र अद्वय को भी चाकू मार दिया। कल शुक्रवार 20 नवंबर की दोपहर तीन बजे की घटी इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पहचान के आधार पर पुलिस ने ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित बदमाश के घर दबिश दी, लेकिन वह पहले ही फरार हो गया। डॉक्टर निशा सिंघल के पति अजय सिंघल देहली गेट स्थित रवि हॉस्पिटल में सर्जन हैं। वह हॉस्पिटल में ही थे, जबकि निशा घर मे बनी क्लीनिक में बैठी हुई थीं।
थाना कमला नगर क्षेत्र के कावेरी कुंज में घटित महिला की हत्या की घटना में टीमें गठित कर आगरा पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #SPCityAgra द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice @IpsBablooKumar @AmarUjalaNews @JagranNews @NavbharatTimes @TOIIndiaNews pic.twitter.com/XxgBMk1nRD
— AGRA POLICE (@agrapolice) November 20, 2020
बच्चों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 20 नवंबर की दोपहर लगभग तीन बजे टीवी व मोबाइल का रिचार्ज करने वाला शुभम पाठक निशा सिंघल के घर आया। हमले में घायल बच्चों ने पुलिस को बताया कि उसने ड्राइंग रूम में मां को मार दिया। दोनों भाई बहन दूसरे कमरे में थे। मां की चीख सुनकर बच्चे जब भागकर आये तो उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे बच्चे वहीं गिर गए। बच्चों ने बताया कि आरोपी ने घर में घुसते ही मां के गले मे चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी शाम साढ़े चार बजे तक घर में तलाशबीन करता रहा। हत्यारे के जाने के बाद किसी तरह बच्चों ने पिता को फोन किया। निशा को अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर अजय सिंघल ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
मौके पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपी की पहचान हो गई है। दबिश देने पर वह घर से फरार मिला। एडीजी जोन अजय आनंद ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। दबिश दी जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।