UP News : दुकान का किराया न देना पड़े इसलिए बन गया 'हिंदुत्व' का लम्बरदार, रामलीला में मुस्लिम कलाकार के अभिनय पर करने लगा आपत्ति
(रामलीला के लिए भगवान राम के भेष में दानिश)
सलीम मलिक की रिपोर्ट
UP News बरेली। दुकान का किराया न देना पड़े इसके लिए एक युवक ने हिंदुत्व (Hindutva) का चोला पहनकर दुकान स्वामी को धमकाना शुरू कर दिया। दुकान स्वामी द्वारा रामलीला (Ramleela) में अभिनय करने के कारण किरायेदार ने इसे हिंदुत्व पर मंडराता खतरा बताकर माहौल खराब की कुत्सित कोशिशें शुरू कर दी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की दहलीज पर खड़े उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य की इस घटना को भारतीय जनता पार्टी के लोग अपना पसंदीदा मुददा मानकर इसके प्रोत्साहित करने में जुट गए हैं।
दरअसल थाना बारादरी इलाके का पुराना शहर निवासी दानिश (Danish) एक नाटक कलाकार है। अपने नाटक के दौरान वह कई किरदारों को रंगमंच पर अपने अभिनय के माध्यम से जीवंत करता आया है। इसी अभिनय के बूते दानिश स्थानीय व दूर-दूर की रामलीलाओं में भी राम (Lord Rama) के पात्र का अभिनय करता है। दानिश के घर में एक दुकान भी है। जो उसने एक हिन्दू व्यक्ति को दे रखी है। इस व्यक्ति से दानिश का किराये को लेकर विवाद चलने लगा है। दुकान का किराया किसी में हाल में न देना पड़े, इसके लिए दानिश का किरायेदार नए-नए षड्यंत्र रचता रहता है। लेकिन उसकी कोई पेश नहीं चलती है।
ऐसे में किरायेदार के दिमाग में एक मुसलमान (Muslim) दानिश द्वारा बीते पंद्रह सालों से रामलीला में अभिनय करने के मामले को तूल देने का विचार आया। किरायेदार को इसकी प्रेरणा मिलने के लिए दो सांसदों से केंद्र सरकार पर कब्जा करने तक का भारतीय जनता पार्टी के सफर का उदाहरण सामने था ही। लिहाज़ा किरायेदार ने इस षड्यंत्र में कुछ और लोगों को शामिल करते हुए दानिश द्वारा रामलीला में भगवान राम का अभिनय करने को तूल बनाकर वाट्सअप पर दानिश के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया। लोगों को उकसा-उकसाकर यह किरायेदार अपने दुकान मालिक दानिश को धमकी भी दिलवाने लग गया।
इतना ही नहीं ताज़ा-ताज़ा बने इस धर्म (Religion) के ठेकेदार ने दानिश की सहयोगी व रामलीला में कैकयी का किरदार निभाने वाली एक अन्य मुस्लिम कलाकार सैमुअल खान को भी केवल उसके धर्म के कारण मामले में लपेटते हुए उसे भी धमकियां दिलवानी शुरू कर दी। ऐसे में दानिश-सैमुअल दोनों को जब इन उत्पातियों से अपनी जान का खतरा महसूस हुआ तो उन्होंने पुलिस अफसरों से मदद की गुहार लगानी शुरू की है। बिना पूरे मामले को समझे किरायेदार के उकसावे में आकर धमकी देने वाले यह लोग दानिश के राम का किरदार निभाने के दौरान माथे पर तिलक लगाने से भी खफा हैं।
इस प्रकार की धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों को यह अच्छी तरह से पता है कि कोई भी किरदार रामलीला (Ramleela) में राम के पात्र का अभिनय करेगा तो उसी पौराणिक परिधान व तिलक आदि लगाकर ही करेगा। लेकिन क्योंकि इन लोगों का उद्देश्य ही किसी भी प्रकार से क्षेत्र का अमन-चैन खराब करना है तो वह अपने इस एजेंडे को कानून के खौफ को दरकिनार कर पूरा करने में पूरी ताकत से लगे हैं।
15 साल से रंगमंच से जुड़े हैं दानिश ने सैमुअल खान के साथ बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (Rohit Singh Sajwan) से इसकी शिकायत करते हुए बताया कि यह लोग उनके रामलीला में काम करने को मुददा बनाकर उसे खुलेआम धमकी दे रहे हैं। अगले महीने अयोध्या में रामलीला में मंचन के लिए सरकार से मेरे पास बुलावा आया है। लेकिन यह लोग उन्हें उस रामलीला में भी काम न करने की धमकी दे रहे हैं।
दानिश के अनुसार वह करीब 15 साल से रंगमंच से जुड़े हैं। सैकड़ों नाटकों में अभिनय किया। तीन साल पहले रामलीला में भगवान राम की भूमिका की। अभिनय लोगों को पसंद आया। उसके बाद वह रामलीला में भगवान राम का पात्र लगातार निभा रहे हैं। दानिश की इस शिकायत के आधार पर एसएसपी ने पूरे प्रकरण व किरायेदार की भूमिका की गंभीरता से जांच करने के आदेश दे दिए हैं। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक के मुताबिक शिकायत मिली हैं। जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अयोध्या की रामलीला के लिए कई जिलों से कलाकारों को बुलावा
दानिश ने बताया कि अयोध्या की प्रसिद्ध रामलीला के लिए बरेली से मुझ समेत 17 जिलों के कलाकारों को बुलावा भेजा गया हैं। बुलावा पत्र पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम है। मैं इसी रामलीला की तैयारियों में लगा हुआ हूं। लेकिन इस प्रकार की धमकी के बाद परिवार के सदस्य परेशान हैं। दानिश के साथ एसएसपी से मिली सैमयुन खान ने बताया कि वह भी रामलीला में कैकई का किरदार निभाती हैं। जिसपर आसपास के लोग कमेंट्स करते हैं। एक-दूसरे को मेरे खिलाफ उकसाने भड़काते हैं और अंजाम भुगतने तक की धमकी देते हैं। इसके लिए यह लोग कई आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर वाट्सअप पर षड्यंत्र रचते रहते हैं।