Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Varanasi News : खाड़ी देशों में बैठे जालसाज खातों से उड़ा रहे लाखों रुपए, इस कारण करते हैं केवल शुक्रवार को ठगी

Janjwar Desk
20 Aug 2022 11:45 AM IST
Varanasi News : खाड़ी देशों में बैठे जालसाज खातों से उड़ा रहे लाखों रुपए, इस कारण करते हैं केवल शुक्रवार को ठगी
x
Varanasi News : खाड़ी देशों में बैठे शातिर साइबर अपराधी यहां के लोगों के खाते में सेंधमारी कर रहे हैं, मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक के खाते से महज पौने 2 घंटे में 6 लाख 23 हजार 185 रूपए निकाल लिए गए...

Varanasi News : खाड़ी देशों में बैठे शातिर साइबर अपराधी यहां के लोगों के खाते में सेंधमारी कर रहे हैं। मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक के खाते से महज पौने 2 घंटे में 6 लाख 23 हजार 185 रूपए निकाल लिए गए। युवक ने बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि भारतीय मुद्रा को सऊदी अरब की मुद्रा रियाल के रूप में कन्वर्ट कर वहां के रियाद शहर में निकाला गया है। इसमें तीन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।

सऊदी अरब के रियाद शहर से निकाले गए रुपए

सारनाथ के तिलमापुर के न्यू कॉलोनी (आशापुर) निवासी विवेक यादव मर्चेंट नेवी में हैं। इस समय अवकाश पर घर आए हैं। बीते 12 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे जब वह जगे तो मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज देखा। उनके एक्सिस बैंक, एसबीआई और इंडस इंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से छह लाख 23 हजार 185 रुपये निकाल लिए गए। ये रुपये सुबह 6.16 बजे से 7.46 बजे के बीच निकाले गए थे। इंडस इंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये डिटेल निकलवाया तो पता चला कि सऊदी अरब के रियाद शहर से रुपये निकाले गए। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। कई बार बैंक गए, वहां से साइबर पुलिस का मामला बताकर लौटा दिया गया।

शुक्रवार को इस कारण की जाती है ज्यादातर ठगी

बता दें कि इस तरह की ज्यादातर ठगी शुक्रवार को हुई है। 12 अगस्त को भी शुक्रवार था। साइबर अपराध के विशेषज्ञ बताते हैं कि शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को बंदी रहती है। ऐसे में सोमवार को बैंक तक जब लोग पहुंचते हैं, साइबर अपराधी रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। वाराणसी, साइबर सेल प्रभारी, अंजनी कुमार पांडेय का कहना है कि इस तरह के प्रकरण सामने आ रहे हैं। यह साइबर अपराध का नया ट्रेंड है। ऐसे मामलों की छानबीन की जा रही है।

विदेशों में बैठे जालसाजों पर कोई पकड़ नहीं

विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों तक यहां से अंकुश लगा पाना मुश्किल है। संबंधित देश अपने यहां के अपराध का विवरण यहां साझा नहीं करते। वहीं दूसरे विदेशों में सक्रिय साइबर अपराधी आईपी एड्रेस छिपा दे रहे हैं।

फुलवरिया के युवक के साथ भी साइबर ठगी

कैंट क्षेत्र के फुलवरिया के सृजन के साथ भी इसी तरह ठगी हुई है। उनके खाते से 18 हजार रुपये निकाले गए। उनके साथ भी ठगी सुबह के समय की गई। उनके क्रेडिट कार्ड से दुबई से रुपये निकाले गये थे।

Next Story

विविध