Vivek Agnihotri : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर के खिलाफ वर्सोवा थाने में क्यों दर्ज हुई शिकायत, 'भोपाली' शब्द पर मचा बवाल, कांग्रेस ने जलाए पुतले
Vivek Agnihotri : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर के खिलाफ वर्सोवा थाने में क्यों दर्ज हुई शिकायत, 'भोपाली' शब्द पर मचा बवाल, कांग्रेस ने जलाए पुतले
Vivek Agnihotri : कश्मीरी पंडितों के पलायन व उत्पीड़न पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक बयान के चलते मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह 'भोपाली' (Bhopali) शब्द का मतलब होमोसेक्सुअल (Homosexual) बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ वर्सोवा के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या कहा था फिल्म डायरेक्टर ने
वायरल वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कथित तौर पर कहते हैं- 'मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग कनेक्शन होता है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। किसी भोपाली से पूछना। भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है।'
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
इस बयान के चलते अब विवेक अग्निहोत्री अब खूब ट्रोल हो रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनपर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 साल से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें संगत का असर तो होता ही है।
विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
आप कहीं भी रहें "संगत का असर तो होता ही है"।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2
पत्रकार गोविंद गुर्जर ने अपने ट्वीट में लिखा- इस दोयम दर्जे की मान्यता के लिए मेरी ओर से..आई एम सॉरी भोपाल। भोपाली होना होमोसेक्सुअल होना कैसे हो सकता है? लखनऊ, हैदराबाद, मैसूर भी तो नवाबी शहर हैं...तो क्या वहां भी..! छि:। अगर हम भी कहते फिरें कि तनुश्री दत्ता आपको लेकर ऐसा बोलती है तो क्या आप मान लेंगे..।
इस दोयम दर्जे की मान्यता के लिए मेरी ओर से..#I_M_Sorry_Bhopal
— Govind ਗੋਵਿੰਦ گووند गोविंद गुर्जर (@govindtimes) March 25, 2022
भोपाली होना होमोसेक्सुअल होना कैसे हो सकता है..?
लखनऊ,हैदराबाद,मैसूर भी तो नवाबी शहर हैं..तो क्या वहां भी..! छि:
अगर हम भी कहते फिरें कि तनु श्री दत्त आपको लेकर ऐसा बोलती है तो क्या आप मान लेंगे.!@vivekagnihotri pic.twitter.com/teh5fmixZ0
विवेक अग्निहोत्री ने क्या सफाई दी
वहीं विवेक अग्निहोत्री ने अपने बयान पर सफाई देते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। भोपाली का मतलब वहीं होता है जो उन्होंने कहा था। हालांकि अब भोपाली का मतलब बदल गया है। उन्होंने कहा, ये इतना ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है, एक किसी यार दोस्त के साथ बातचीत होती है, अलग-अलग तरह की बातचीत होती है, मैं दोस्तों के बीच बात कर रहा था जिसे हेडलाइन बनाकर पेश कर दिया गया। मैंने स्वयं आईआईएमसी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और अभी माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की पावन धरती पर बैठा हूं। मैंने ये पढ़ा था कि पत्रकार का सबसे पहला कर्तव्य होता है कि रिसर्च करके फैक्ट सामने लाना और फिर नैरेटिव की बात करना।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
फिल्म निर्देश के बयान के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उनका पुतला जलाकर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की।
फ़िल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा भोपाली तहज़ीब पर किये गए अभद्रतापूर्ण व अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ उन पर एफ.आई.आर किये जाने की मांग के साथ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के संभागीय संयोजक संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/R2ppzrYIdb
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) March 26, 2022
द कश्मीर फाइल्स को लेकर जहां एक ओर विवाद छिड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर फिल्म की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ पार हो चुका है। फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई तीसरे हफ्ते भी जारी है।