पत्नी ने पति के बॉस को लिखे लेटर में आखिर ऐसा क्या कह दिया जो हो रहा इंटरनेट पर वायरल
( पति के वर्क फ्रॉम होम से तंग आकर पत्नी ने बोस को लिखा खत )
जनज्वार। कोरोना महामारी ने इंसान की दिनचर्या को ही बदल कर रख दी है। अब हर काम ऑनलाइन हो रहे हैं चाहे वह ऑफिस का काम हो या ऐजुकेशन। लेकिन कुछ लोग इससे भी ऊब गए हैं। ऐसा ही एक मजेदार पत्नी का पति के बोस के नाम पत्र वायरल हो रहा है जिसमें वह उनसे अपील कर रही हैं कि उनका वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) खत्म किया जाए। इस पत्र (Letter) को उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है।
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक महिला का पत्र साझा किया है जिसमें वह अपने पति को ऑफिस बुलाने की गुहार लगा रही है। इस पत्र को साझा करते हुए गोयनका ने लिखा कि पता नहीं मैं इसका कैसे जवाब दूं।
महिला ने पत्र में लिखा है- प्रिय सर, मैं आपके कर्मचारी मनोज की पत्नी हूं। आपसे विनम्र निवेदन है कि अब उन्हें वर्क फ्रॉम ऑफिस की इजाजत दी जाए। वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। वह कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन भी करेंगे। अगर कुछ और समय तक वर्क फ्रॉम होम जारी रहा तो निश्चित ही हमारी शादी और नहीं चल पाएगी।
पत्र में आगे लिखा है- यह आदमी दिन में दस बार कॉफी पीता है। अलग-अलग कमरों में बैठकर गंदगी फैला देता है और लगातार कुछ न कुछ खाने के लिए मांगता रहता है। यहां तक मैंने उसे काम के दौरान सोते हुए देखा है। पहले से ही मुझे दो बच्चों की देखभाल करनी होती है। ऐसे में बस आपका सपोर्ट चाहती हूं ताकि मेरी मानसिक शांति लौट सके।
वहीं हर्ष गोयनका के ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग मजेदार जवाब दे रहे हैं। इस ट्वीट को 9 सितंबर को ट्वीट किया गया था। आठ हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं वहीं 800 से ज्यादा बार यह रिट्वीट हो चुका है।
It's a true picture for many houses sir, pls don't laugh forever men take women of the house for granted having kids studying online it's difficult to maintain the husband
— Ridhima Bhargava (@Ridhz_82) September 9, 2021
एक यूजर ने लिखा- हां। पूरी तरह से सहमत। जब से लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ है, कई कामकाजी महिलाएं (विशेषकर विवाहित) अपने पति की नौकरी नहीं कर पाने की शिकायत कर रही हैं।
Yes. Totally agreeable. Since lockdown and work from home started , many working women (especially married) are complaining about not able to do their WFH jobs.
— RNP (@rajani_vjn) September 10, 2021
हिमानी चांदना लिखती हैं- बस उन्हें काम पर वापस बुलाओ!
Just call him back to work! 😂
— Himani Chandna (@ChandnaHimani) September 9, 2021
चित्रक शाह लिखते हैं- उन्हें वापस बुलाओ, हालांकि उनकी लीविंग कॉस्ट भी बढ़ गई होगी और पारिवारिक तनाव तो सबसे ऊपर होगा।
🤣 Call him back although his living cost would have also been increased and family stress toh would have been top.
— Chitrak Shah (@ChitrakShivalik) September 10, 2021
धनंजय सिंह लिखते हैं- घर से काम करने के चक्कर में बिलगेट्स का तलाक हो गया तो बाकी लोग किस खेत की मूली हैं।.... वैसे 99% मामलों में संस्कार और सामाजिक दबाव आड़े आते हैं वर्ना लॉकडाउन ने तमाम घरों में 'वाजिब उल तलाक' वाले हालात बना ही दिए थे
घर से काम करने के चक्कर में बिलगेट्स का तलाक हो गया तो बाकी लोग किस खेत की मूली हैं।.... वैसे 99% मामलों में संस्कार और सामाजिक दबाव आड़े आते हैं वर्ना लॉकडाउन ने तमाम घरों में 'वाजिब उल तलाक' वाले हालात बना ही दिए थे 😎
— Dhananjay Singh (@sadhu_sadh) September 10, 2021
अनीसा नायर लिखती हैं- कई महिला कर्मचारी भी काम पर ऑफिस जाने के लिए मर रही हैं।
Many women employees are also dying to get into office for work. With household chores, online school and full time work, the pressure is killing. Women will take coffee breaks and water cooler gossip over long commute any day
— Anisha Nayar Dhawan (@AnishaNDhawan) September 9, 2021