Begin typing your search above and press return to search.
समाज

अब कंगना मामले में उद्धव के खिलाफ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरी हुंकार, कहा बेटी का नहीं सहेंगे अपमान

Janjwar Desk
11 Sep 2020 4:49 AM GMT
अब कंगना मामले में उद्धव के खिलाफ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरी हुंकार, कहा बेटी का नहीं सहेंगे अपमान
x
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी कंगना को राज्य की बेटी बताकर समर्थन में उतर चुके हैं....

दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रानौत और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के बीच मचे घमासान के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी रुख आक्रामक हो चला है। उन्होंने कहा है कि "हम हिमाचल की बेटी कंगना का अपमान नहीं सहन कर सकते।"

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बयान में कहा, "हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते। महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है। हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।"

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मानना है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली कांग्रेस व एनसीपी गठबंधन की सरकार ने कंगना रनौत के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस पूरे मामले में हिमाचल प्रदेश की सरकार राज्य की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी कंगना को राज्य की बेटी बताकर समर्थन में उतर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने तो महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर उद्धव सरकार पर कंगना के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने पर नाराजगी जाहिर की है।

Next Story