- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- DG Prison Lohia Murder...
DG Prison Lohia Murder Case : डीजी की हत्या का आरोपी नौकर गिरफ्तार, आतंकी संगठन बोला - हमारा ऑपरेशन गृहमंत्री के लिए तोहफा
DG Prison Lohia Murder Case : डीजी की हत्या का आरोपी नौकर गिरफ्तार, आतंकी संगठन बोला - हमारा ऑपरेशन गृहमंत्री के लिए तोहफा
DG Prison Lohia Murder Case : जेल विभाग के महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के आरोपित नौकर यासिर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर रात भर से छापेमारी का सिलसिला जारी था और आज दोपहर के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर ली है। एडीजीपी जम्मू पुलिस मुकेश सिंह ने आरोपित नौकर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि 23 वर्षीय नौकर यासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
डीजी की हत्या में टेररिस्ट एंगल
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर अभी तक दो एंगल सामने आए हैं। पहला टेररिस्ट अटैक का और दूसरा मुख्य आरोपी और नौकर यासिर की मानसिक स्थिति और व्यवहार को लेकर। बता दें कि यासिर CCTV में भागता हुआ नजर आया था।
गृह मंत्री अमित शाह के लिए तोहफा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीजी की हत्या के बाद मंगलवार सुबह पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) नाम के संगठन की रिलीज सामने आई है। उसमें कहा है कि हम कभी भी और कहीं भी ऐसे हाई प्रोफाइल टारगेट को हिट कर सकते हैं। यह जम्मू-कश्मीर विजिट पर आ रहे गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। शाह की रैली से पहले जम्मू-राजौरी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
जानिए कैसे हुई डीजी हत्या
'दैनिक भास्कर' की खबर के अनुसार जहां हत्या हुई, वह घर DG जेल लोहिया के पुराने दोस्त संजीव खजूरिया का है। दोनों के बीच पारिवारिक संबंध थे। लोहिया अपनी ऑफिशियल सिक्योरिटी के साथ यहां आए थे। लोहिया रात में खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। इस दौरान घर में दो नौकर थे। एक मोहिंदर और दूसरा यासिर। लोहिया ने यासिर से पांव में मसाज करने को कहा था। इसी दौरान मोहिंदर को लोहिया की चीख सुनाई दी। वह गया तो कमरे में आग लगी थी।
यासिर ने तकिये से गला दबाकर लोहिया को मारने की कोशिश की। शक की वजह से पास पड़ी सॉस की बॉटल से गला रेतने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी। दरवाजा अंदर से बंद था। वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। शुरुआती जांच में यह यह मर्डर लगता है।