Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद

Janjwar Desk
3 April 2021 8:26 PM IST
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद
x
सीआरपीएफ ने कहा कि तारेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) यूनिट, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दोपहर के समय संयुक्त रूप से नक्सली-विरोधी अभियान चलाया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शनिवार को 3 पुलिसकर्मी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों के 20 जवानों को चोटें आईं।

सीआरपीएफ ने कहा कि तारेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) यूनिट, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दोपहर के समय संयुक्त रूप से नक्सली-विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।

ऑपरेशन अभी भी जारी है और कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका है।

सीआरपीएफ आईजी सी.जी. अरोड़ा ने बताया कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में लगभग 20 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

गौरतलब है कि आईईडी ब्लास्ट में 23 मार्च को डीआरजी के पांच जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे। इस साल छत्तीसगढ़ में यह पहला बड़ा नक्सली हमला था।

Next Story