- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- नेशनल दस्तक के पत्रकार...
नेशनल दस्तक के पत्रकार पर डाला जबरन 'जय श्रीराम' बोलने का दबाव, ट्वीटर यूजर्स बोले मुस्लिम होते तो हो जाती लिंचिंग
नेशनल दस्तक के पत्रकार अनमोल प्रीतम ने नहीं बोला दबाव में जय श्रीराम तो की गयी बदसलूकी
जनज्वार। नेशनल दस्तक से जुड़े पत्रकार अनमोल प्रीतम ने ट्वीट कर लिखा है कि जंतर मंतर पर रिपोर्टिंग करते वक्त कुछ कथित हिंदुवादियों ने उन पर जय श्रीराम बोलने के लिए दबाव बनाया है। अनमोल प्रीतम ने एक वीडियो भी ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसमें वह भीड़ से बहस करते दिखायी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जब उनका मन करेगा तभी जय श्रीराम बोलेंगे।
मुझसे डरा धमकाकर "जय श्री राम"बुलवाने की कोशिश की गई. जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया. आप लोग वीडियो में खुद ही देख लीजिए@NationalDastak @Profdilipmandal pic.twitter.com/iswtGbff72
— Reporter Anmol Pritam (@anmolpritamND) August 8, 2021
अनमोल ने ट्वीट किया है, 'मुझसे डरा धमकाकर "जय श्री राम" बुलवाने की कोशिश की गई। जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया। आप लोग वीडियो में खुद ही देख लीजिए।'
भीड़ मुझे घेर लेगी और मेरे सिर पर तमंचा रख देगी तो शायद मैं भी कहूंगा "जय श्री राम" पर वो आवाज़ मेरी न होगी तब राम भी वह नहीं होगा जो मरते वक्त गांधी के मुंह से निकला था। इस देश का हर मुसलमान मेरा भाई-बहिन है और तुम मुझे उनके खिलाफ खड़ा करने के लिये राम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
— Hridayesh Joshi (@hridayeshjoshi) August 9, 2021
अनमोल के साथ की जा रही धक्का मुक्की का वीडियो पोस्ट करते हुए दिलीप मंडल ने ट्वीट किया है, 'प्रमुख बहुजन मीडिया नेशनल दस्तक के पत्रकार अनमोल प्रीतम को आज कुछ हिंदुत्ववादी गुंडों ने दिल्ली के संसद भवन के पास जंतर मंतर पर घेर लिया और जबरन "जय श्रीराम" के नारे लगाने को कहा। लेकिन फिर क्या हुआ? देख लीजिए। दिल्ली पुलिस अपराधियों को गिरफ़्तार करे। #IsupportAnmol'
प्रमुख बहुजन मीडिया @NationalDastak के पत्रकार @anmolpritamND को आज कुछ हिंदुत्ववादी गुंडों ने दिल्ली के संसद भवन के पास जंतर मंतर पर घेर लिया और जबरन "जय श्रीराम" के नारे लगाने को कहा। लेकिन फिर क्या हुआ? देख लीजिए। @DelhiPolice अपराधियों को गिरफ़्तार करे। #IsupportAnmol pic.twitter.com/bWJ2N5ZyFM
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) August 8, 2021
इस वीडियो के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी ने ट्वीट किया है, 'भीड़ मुझे घेर लेगी और मेरे सिर पर तमंचा रख देगी तो शायद मैं भी कहूंगा "जय श्री राम" पर वो आवाज़ मेरी न होगी तब राम भी वह नहीं होगा जो मरते वक्त गांधी के मुंह से निकला था। इस देश का हर मुसलमान मेरा भाई-बहिन है और तुम मुझे उनके खिलाफ खड़ा करने के लिये राम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।'
तथाकथित नक़ली हिंदू संगठनों ने बहुजन पत्रकार @anmolpritamND को धमकाने की कोशिश की।
— National Dastak (@NationalDastak) August 8, 2021
इस घटना से यही प्रतीत होता है कि यह तथाकथित हिंदू संगठन दलित, ओबीसी समाज से आने वाले लोगों को हिंदू नही मानते हैं।
नेशनल दस्तक टीम इस घटना की निंदा करती हैं।#bahujanmedia pic.twitter.com/ArT6PswjUo
कविश अजीज इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट करते हैं, 'मेरा मन करेगा तो बोलूंगा जय श्री राम, ज़बरदस्ती आप नहीं बोलवा सकते। सलाम है अनमोल की हिम्मत को जिन्हें संघी गुंडों ने घेर कर जय श्रीराम बोलने को कहा, लेकिन अनमोल अपने उसूल पर अड़े रहे...'
जब एक रिपोर्टर से ऑन कैमरा सरेआम ऐसी जबर्दस्ती हो रही तो आसानी से समझा जा सकता है कि मोदीने देशको किन भयावह परिस्थितियों में डाल दिया है।
— AKHILESH TIWARI (@Aktiwari0003) August 9, 2021
अखिलेश तिवारी ने ट्वीट किया है, 'जब एक रिपोर्टर से ऑन कैमरा सरेआम ऐसी जबर्दस्ती हो रही तो आसानी से समझा जा सकता है कि मोदीने देशको किन भयावह परिस्थितियों में डाल दिया है।'
मुबारक हो भाई। आप सनकी मॉब के हाथों लिंच होने से बच गए। कोई तबरेज, पहलू, जुनैद, अलीमुद्दीन, अखलाक वगैरह होता, तो जिंदा बचना शायद मुश्किल होता।
— Imran Ali (@Alibhai_Imran) August 8, 2021
इमरान अली लिखते हैं, 'मुबारक हो भाई। आप सनकी मॉब के हाथों लिंच होने से बच गए। कोई तबरेज, पहलू, जुनैद, अलीमुद्दीन, अखलाक वगैरह होता, तो जिंदा बचना शायद मुश्किल होता।'
ये देश के मौजूदा हालात हैं, कल को अनमोल की जगह आप या मैं भी हो सकते हैं। ऐसी वारदातों को रोकना होगा, लड़ना होगा इस नफरत की आग से और लहराना होगा प्यार का परचम। #ISupportAnmol
— Shivani Singh (@_chouwmein_) August 9, 2021
शिवानी सिंह कहती हैं, 'ये देश के मौजूदा हालात हैं, कल को अनमोल की जगह आप या मैं भी हो सकते हैं। ऐसी वारदातों को रोकना होगा, लड़ना होगा इस नफरत की आग से और लहराना होगा प्यार का परचम।'