- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- जम्मू कश्मीर के...
जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के हमले में सीआरपी व पुलिस के तीन जवान शहीद
जनज्वार। जम्मू कश्मीर के बारामूला के किरी इलाके में आतंकवादियों के हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वालों में दो सीआरपीएफ के और एक जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान हैं। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें जवान शहीद हो गए।
Jammu & Kashmir: One personnel of J&K Police & two CRPF soldiers have lost their lives, after terrorists fired some rounds of fire at a joint naka party of CRPF and Police in Baramullah. Area cordoned off & search underway to nab terrorists. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hrXIqhAuZK
— ANI (@ANI) August 17, 2020
इस कार्रवाई के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकवादियों की इस कार्रवाई में जम्मू कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद हुआ है।
We found a lot of blood, so at least one militant seeems to have suffered major injuries. Dog squad has been called: IGP CRPF (Ops) Rajesh Kumar, on terrorist attack on joint naka party of CRPF & Police in Baramulla, J&K https://t.co/KkTiqfTD03
— ANI (@ANI) August 17, 2020
सीआरपीएफ के घायल दो जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शहीद हुए दोनों सीआरपीएफ जवान बिहार के रहने वाले बताए गए हैं।
इस मामले में सीआरपीएफ के आइजी ऑपरेशन राजेश कुमार ने कहा कि घायल होने की वजह से तीन जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सेना जवानों व सुरक्षा बलों की मदद से पूरे इलाके का घेराव किया गया है और ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मौके से बहुत अधिक मात्रा में खून मिला है, जिससे कम से कम आतंकवादी बुरी तरह जख्मी हुआ है। उन्होंने कहा कि डाॅग स्कवायड बुला कर जांच की जा रही है।