Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: पांचवें चरण का रण भी निपटा, चित्रकूट अव्वल तो फिसड़्डी रहा प्रयागराज, जिलेवार जानिए मतदान प्रतिशत

Janjwar Desk
27 Feb 2022 2:16 PM GMT
upchunav2022
x

(बाराबंकी में वोटिंग के लिए लाईन में खड़े लोग)

UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री और चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जैसे चर्चा में रहने वाले नेताओं की किस्मत वोटिंग मशीनों में क़ैद हो गई...

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान (5th Phase Polling) संपन्न हुआ। योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री और चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जैसे चर्चा में रहने वाले नेताओं की किस्मत वोटिंग मशीनों में क़ैद हो गई।

पांचवें चरण में जिन सीटों पर वोट डाले गए, उनमें सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोन्डा प्रमुख जिले रहे। रविवार को12 ज़िलों की कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान हुआ, इनमें अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र भी शामिल हैं।

इनके अलावा कुंडा सीट पर भी सबकी नज़रें बनी रहीं। यहां से जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) चुनाव मैदान में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पांचवे चरण में 57.32 फ़ीसदी वोट डाले गए। वहीं प्रयागराज में 5 बजे तक 50.89% वोटिंग होने की सूचना है।

जिम्मेदारी में महिलाएं भी आगे

बारा विधानसभा में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ तो इलाहबाद उत्तर सीट पर सबसे कम वोट डाले गए। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है। शुरुआती घंटों में प्रयागराज में धीमा मतदान दर्ज किया गया। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। पिछला चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था जिसमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 325 सीटें जीती थीं। वहीं पांचवें चरण में जिन 61 सीटों में मतदान हो रहा है 2017 में उनमें से 50 सीटों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने जीत दर्ज की थी।

पांचवे चरण के चुनाव में कुंडा सीट से उममीदवार राजा भैया ने बेनटी बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है और वो ये चुनौती पूरी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फ़ैसला क़रीब 2.24 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है।

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में अवध और पूर्वांचल के 12 जिलों की 61 सीटें दांव पर हैं। सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकूट में 61.34 फीसदी हुई। अयोध्या में 60.38 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग प्रयागराज में हुई जहां 53.77 फीसदी वोट पड़े।

जिलेवार जानें, वोटिंग प्रतिशत

अमेठी में 55.86 प्रतिशत मतदान

अयोध्या में 60.38 फीसदी वोटिंग

बहराइच में 57.81 प्रतिशत मतदान

बाराबंकी में 66.94 फीसदी वोटिंग

चित्रकूट में 61.34 प्रतिशत मतदान

गोंडा में 56.03 फीसदी वोटिंग

कौशांबी में 59.56 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़ में 52.65 फीसदी वोटिंग

प्रयागराज में 53.77 प्रतिशत मतदान

रायबरेली में 56.60 फीसदी वोटिंग

श्रावस्ती में 57.97 प्रतिशत मतदान

सुल्तानपुर में 56.42 फीसदी वोटिंग

Next Story

विविध