- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- UP Election 2022: बड़े...
UP Election 2022: बड़े बेआबरू होकर MODI की महफ़िल में बिठाए गये केशव मौर्या, जिसका फोटो हो रहा VIRAL
(कोने में हाशिये पर प्रदेश के पिछड़े वर्ग का नेतृत्व करने वाले प्रखर हिंदूवादी BJP नेता केशव प्रसाद मौर्या)
UP Election 2022: वाराणसी में अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के कई मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में पीएम मोदी बीच में तथा उनके किनारे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नजर आ रहे हैं। वहीं एकदम किनारे यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अब तरह-तरह के मजे ले रहे हैं।
इस तस्वीर पर सबसे पहले, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh AAP) ने लिखा कि, 'केशव मौर्य जी हमें नगर निगम का नेता कहते हैं। मौर्य जी आप अपनी पार्टी में अपनी दुर्दशा देखिये। मैं कई बार कह चुका हूं कि बीजेपी पिछड़ों का सम्मान नहीं करती। मुझे आप से सहानुभूति है ऐसा आपके साथ नहीं होना चाहिए। आरएलडी के नेता प्रशांत कनौजिया ने इस तस्वीर पर कमेंट किया कि स्टूल राजनीति के पुरोधा केशव प्रसाद मौर्य जी को कहां बिठाया है?'
केशव मौर्या जी हमें नगर निगम का नेता कहते हैं।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 14, 2021
मौर्या जी आप अपनी पार्टी में अपनी दुर्दशा देखिये।
मैं कई बार कह चुका हूँ "भाजपा पिछड़ों का सम्मान नही करती"
मुझे आपसे सहानुभूति है ऐसा आपके साथ नही होना चाहिये। pic.twitter.com/LRIBm5F3K5
लखनवी पत्रकार संजय शर्मा ने इस तस्वीर पर लिखते हुए कहा कि, 'केशव मौर्य फिर किनारे कर दिए गए। जिस समय चुनाव में योगी जी के कारण पिछड़ों की उपेक्षा एक बड़ा मुद्दा बन रहा है ऐसे दौर में यह तस्वीर बीजेपी को भारी पड़ेगी।' संजय के ट्वाट पर आदित्य दुबे नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि, 'मोदी जी बेचारे डिप्टी सीएम केशव मौर्या को कहां बैठा दिया है। पीएम मोदी आप उनकी वैल्यू कम क्यों करते जा रहे हैं?'
CM और 'डिप्टी' CM के फासले को बताती एक तस्वीर.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 14, 2021
CM योगी, PM मोदी के ठीक बगल में. डिप्टी CM केशव मौर्य सबसे कोने में. pic.twitter.com/e0pNLPwy4y
रणविजय सिंह ने फोटो शेयर कर लिखा है, 'सीएम और डिप्टी सीएम के फैसले को बताती एक तस्वीर। सीएम योगी, पीएम मोदी के ठीक बगल में और डिप्टी सीएम केशव मौर्य सबसे कोने में हैं।' रणविजय के ट्वीट पर गजेंद्र सिंह नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं, 'उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति से आते हैं इसलिए उन्हें अंतिम पंक्ति में जगह मिली है। इनका कोई अस्तित्व ही नहीं है।
अनूप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया है कि, अगर केशव प्रसाद मौर्य को जरा सी भी नैतिकता होगी तो आज बीजेपी से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे पहले पीएम ने यूपी चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।