Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

Baghpat News : गुस्साई जनता ने BJP विधायक के काफिले पर फेंके पत्थर व गोबर, विरोध कर रहे समर्थकों को भी लाठी-डंडों से पीटा

Janjwar Desk
9 Feb 2022 7:08 AM GMT
Baghpat News : गुस्साई जनता ने BJP विधायक के काफिले पर फेंके पत्थर व गोबर, विरोध कर रहे समर्थकों को भी लाठी-डंडों से पीटा
x
Baghpat News : बागपत पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिले के एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा कर पूरे मामले की जानकारी ली है.....

Baghpat News : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर जोर-शोरों पर है। इस दौरान भाजपा के उम्मीदवारों को गांवों के भीतर एंट्री करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बागपत (Baghpat) के छपरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उम्मीदवार सहेंद्र रमाला (BJP MLA Sahendra Ramala) को कुछ युवकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। युवकों ने कथित तौर पर भाजपा विधायक पर गोबर और पत्थर बरसाए। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक के काफिले पर गोबर और पत्थर बरसाने का भाजपा समर्थकों (BJP MLA Supporters) ने विरोध किया तो उनको भी लाठी-़डंडो से पीटा गया। काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा। हालांकि बाद में मौके पर पुलिस पहुंच गयी तो जनता को शांत कराया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बागपत पुलिस (Baghpat Police) ने वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिले के एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा कर पूरे मामले की जानकारी ली है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक सहेंद्र रमाला का काफिल जैसे ही टांडा की तरफ से होते हुए छपरौली पहुंचा वहां मौजूद कुछ युवकों ने गाड़ियों पर गोबर और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। सबसे पहले हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रत्याशी सहेंद्र रमाला की गाड़ी पर गोबर फेंका गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ी के आगे खड़े हो गए। इसके बाद काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों पर गोबर और पत्थर फेंके जाने लगे।

Next Story

विविध