- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Chandrashekhar Azad :...
Chandrashekhar Azad : 'मैं मई-जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं...', योगी के इस बयान पर चंद्रशेखर और ओपी राजभर के बेटे ने ऐसे किया पलटवार
(योगी के बयान पर चंद्रशेखर का पलटवार)
Chandrashekhar Azad : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए राजनीतिक दलों के द्वारा प्रचार का दौर जारी है। पहले चरण के मतदान के लिए दस दिन का समय बचा है इसलिए नेताओं ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये गर्मी जो कैराना और मुजफ्फरनगर (Kairana And Muzaffarnagar) में कुछ दिखाई दे रही है न.. मैं मई और जून की गर्मी में शिमला बना देता हूं। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब विपक्षी उम्मीदवारों ने पलटवार किया है।
ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
...मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं... pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने अपने ट्वीट में लिखा- मई और जून की गर्मी में मुख्यमंत्री शिमला बना सकते हैं। लेकिन उनके गृह जनपद में एक मां न्याय के लिए आंखों में आंसू के लिए भटक रही है। उसे न्याय नहीं दिला सकते। आज देखा करीब से गोरखपुर (Gorakhpur) में बहुत लोग दर्द छिपाए बैठे हैं। आंसुओं का हिसाब देना होगा बाबा।
मई और जून की गर्मी में मुख्यमंत्री 'शिमला' बना सकते हैं।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 30, 2022
लेकिन उनके गृह जनपद में एक माँ न्याय के लिए आंखों में आंसू लिए भटक रही है।
उसे न्याय नहीं दिला सकते।
आज देखा करीब से गोरखपुर में बहुत लोग दर्द छिपाए बैठे हैं।
आंसुओ का हिसाब देना होगा बाबा। https://t.co/c4jGQiXFPZ
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने भी सीएम योगी पर हमला बोला और कहा कि संत इस तरह की भाषा नहीं बोल सकता, यह भाषा तो एक गुंडे की है। वैसे ऐसे गुंडों को फिर रोने का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन करने जा रही है। योगी आदित्यनाथ के बयान पर आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
अशोक कुमार गहलोत नाम के यूजर ने उनका एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें योगी आदित्यनाथ संसद में रोते हुए नजर आ रहे हैं। अशोक कुमार ने तंज कसते हुए लिखा- ज्यादा ना उछलिये, और ये औरों की गर्मी की छोड़िये, अपनी गर्मी का ध्यान रखियेगा कहीं फिर से आँसूओ से ठंडी ना करनी पड़े?
ज्यादा ना उछलिये,
— Ashok Kumar Gehlot ( Lakhera ) (@SimplyAshokKr) January 30, 2022
और ये औरों की गर्मी की छोड़िये, अपनी गर्मी का ध्यान रखियेगा कहीं फिर से आँसूओ से ठंडी ना करनी पड़े ? pic.twitter.com/MvqQ11v9cX
एक दूसरे यूजर भास्कर यादव ने भी योगी आदित्यनाथ के पुराने वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा- ये जो मैं वाली भाषा बोल रहे हैं ना यह आप नहीं आपकी कुर्सी बोल रही है। बिना कुर्सी के ये हो जाती है तुम्हारी हालत।
ये जो मैं वाली भाषा बोल रहे हैं ना यह आप नहीं आपकी कुर्सी बोल रही है। बिना कुर्सी के ये हो जाती है तुम्हारी हालत- pic.twitter.com/MIDjdm9hWq
— Bhaskar Yadav (@BhaskarYadav_) January 30, 2022
सैय्यद जैम हैदर ने अपने ट्वीट में लिखा- साहब का यह है नया भारत के मुख्यमंत्री की भाषा, बधाई हो मोदी जी।
साहब का यह है नए भारत के मुख्यमंत्री की भाषा,बधाई हो मोदी जी
— Sayyed Zaim Haider (@zaimhaider24) January 30, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव सात चरणों में होना है। पहले चरण का मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है, इसलिए भाजपा के कई नेताओं को वहां जाने पर जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।