Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

फर्जी निकला कानपुर के बिठूर से 'पाकिस्तान' बनाने के Viral वीडियो का दावा, सपा प्रत्याशी के लिए BJP ने फैलाया दुष्प्रचार

Janjwar Desk
5 Feb 2022 6:11 AM GMT
upchunav2022
x

(फर्जी निकला सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के खिलाफ फैलाया गया पात्रा का झूठ)

UP Election 2022: मुसलमानों का वोट पाने के लिए इस कदर गिर गए हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो की जांच करके इनके खिलाफ राष्ट्र दोह की एफआईआर होनी चाहिए...

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है। दरअसल पात्रा ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट में लिखा था, समाजवादियों ने जारी किया नया जिन्नावादी नारा...'साइकिल पर बटन दबाना है, पाकिस्तान बनाना है। अखिलेश जी आप पाकिस्तान बनाने की बात करें, देश की जनता आपको जिन्ना बनाकर छोड़ेगी' पाक प्रायोजित इन नारों को देश की जनता भली भांति देख समझ रही है।'

संबित पात्रा ने यह बात कानपुर के बिठूर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला (Samajwadi Party Candidate Munindra Shukla) के जन संपर्क वीडियो के साथ लिखी थी। बिठूर के मौजूदा विधायक अभिजीत सिंह सांगा (Mla Abhijit Sanga) ने भी इस वीडियो को लेकर सपा और मुनींद्र शुक्ला पर निशाना साधा था।

वायरल वीडियो सच जानने के लिए कानपुर की बिठूर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के वायरल वीडियो, चुनाव प्रचार का मूल वीडियो और चुनाव आयोग के अफसरों से बात की गई तो पूरी हकीकत सामने आई। सपा नेता और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान 'माटी चोर को भगाना है...' कहा था। क्योकि भाजपा विधायक सांगा पर आरोप है कि विधानसभा के कई गांव में भारी मात्रा में मिट्‌टी खनन कराया है। इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान सपाइयों ने 'माटी चोर को भगाना है' के नारे लगाए थे।

एडिटेड निकला वायरल वीडियो

वीडियो के एडिटेड होने की पुष्टि करते एआरओ

वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से बिठूर विधानसभा में तैनात एआरओ ने कहा कि बिठूर विधानसभा से सपा प्रत्याशी के पाकिस्तान का नारा लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। एफएसटी टीम से मामले की जांच कराई गई। जांच में ओरिजनल वीडियो की जांच की गई तो पाकिस्तान शब्द का प्रयोग कहीं भी नहीं पाया गया। शिकायत का खंडन किया जाता है। सपा प्रत्याशी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। एडिट वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मुस्लिम वोटों के लिए लगाते हैं जालीदार टोपी

बिठूर विधानसभा से विधायक और दोबारा इसी विधानसभा से प्रत्याशी बने अभिजीत सिंह सांगा ने वायरल वीडियो पर जमकर मजहबी आग उगली। उन्होंने कहा कि बिठूर विधानसभा का एक गांव टिकरा है। कल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला वहां पद यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वहां पर नारा लग रहा है कि साइकिल पर बटन दबाना है, पाकिस्तान बनाना है। टिकरा वो गांव है जहां पर विधायक रहते हुए मुनींद्र शुक्ला ने तुष्टीकरण का काम किया है।

बीजेपी प्रवक्ता पात्रा और एमएलए सांगा का ट्वीट

उन्होने कहा कि, वहां के हिन्दू ये गवाही दे सकते हैं कि सपा की सरकार में उनको कितनी बार प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया है। ये समाजवादी पार्टी के लोग मुस्लिमों का वोट हासिल करने के लिए अभी तक जालीदार टोपी लगाते थे। ईद मिलन करते थे, सिवईं और बिरयानी खिलाने का काम करते थे। आज मुसलमानों का वोट पाने के लिए इस कदर गिर गए हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो की जांच करके इनके खिलाफ राष्ट्र दोह की एफआईआर होनी चाहिए।

बीजेपी में झलक रही हताशा

कानपुर की बिठूर विधानसभा से प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला बोले, 'मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि बिठूर विधानसभा के टिकरा में जन संपर्क के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें राष्ट्रविरोधी नारा लगाते हुए दर्शाया गया है। ये नितांत भ्रामक है। भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं के द्वारा ये वीडियो एडिट करके बनाया गया है।'

उन्होने आगे बताया कि, 'बीजेपी में हताशा है। इसके चलते एडिट वीडियो से मतदाताओं को भ्रमित और शांति भंग के लिए वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है। पूरी समाजवादी पार्टी और हम राष्ट्रभक्त है। मेरे किसी भी जनसंपर्क में किसी की भी हैसियत नहीं है कि राष्ट्र विरोधी नारे लगाए।'

Next Story

विविध