- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Jayant Chaudhary UP...
Jayant Chaudhary UP Election 2022 : 'भाजपा नेताओं की 'चर्बी' उतार दो', योगी के 'गर्मी' वाले बयान पर जयंत चौधरी का पलटवार
(जयंत चौधरी ने CM योगी पर साधा निशाना)
Jayant Chaudhary UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गर्मी शांत करने वाला बयान लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उनके इस बयान पर अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पलटवार किया है। मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में आरएलडी के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर भाजपा नेताओं की चर्बी निकाल दें।
कब तक दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर छाती चौड़ी करोगे।
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 1, 2022
जनता इस बार EVM पर हैंडपम्प के निशान का बटन दबा कर भाजपा की चर्बी उतार देगी। @jayantrld #UPElections2022 pic.twitter.com/ALv25fMPCQ
जयंत चौधरी ने कहा, 1970 में यूपी में गुंडा कानून चौधरी चरण सिंह की कलम थी, वह कानून उन्होंने बनाया था। बाबा जी आपने कोई कानून नहीं बना रखा। उन्होंने आगे कहा कि योगी बाबा जो कह रहे हैं किन इनकी गर्मी निकाल दूंगा और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई।
चौधरी ने कहा, ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन (EVM) को ऐसा भरके दो, नलके हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।
बता दें कि सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के कुछ समर्थकों की ओर से दी गई धमकी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कैराना और मुजफ्फरनगर में फिर लोग गर्मी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा था, जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, पांच सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे। दुबके थे, जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था कि साहब बख्श तो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे। 10 मार्च के बाद फिर उनके गलों में तख्ती दिखेगी। ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांति होगी...ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।
ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
...मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं... pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बेहद कम दिन शेष हैं। ऐसे में किसी भी दल का नेता दूसरे पर हमला करने का कोई चूक नहीं है। प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।