Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

NCRB रिपोर्ट ने किया महिला सुरक्षा पर PM मोदी के दावे का खुलासा, महिला अपराध में सिरमौर है उत्तर प्रदेश

Janjwar Desk
22 Dec 2021 4:22 AM GMT
up news
x

(NCRB रिपोर्ट ने निकाली पीएम मोदी के दावे की हवा)

प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते हैं 'योगी जी ने गुंडों को सही जगह पहुंचाया है, आज यूपी में सुरक्षा भी है और अधिकार भी।' लेकिन प्रधानमंत्री के इन सबी दावों की हवा एनसीआरबी की रिपोर्ट निकाल देती है...

UP Election 2022: प्रयागराज पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'पांच साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था। यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी। इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन बेटियां थीं। योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है।'

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते हैं 'योगी जी ने गुंडों को सही जगह पहुंचाया है, आज यूपी में सुरक्षा भी है और अधिकार भी।' लेकिन प्रधानमंत्री के इन सबी दावों की हवा एनसीआरबी की रिपोर्ट निकाल देती है।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा क्राइम उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। साल 2020 में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के 49,385 मामले दर्ज कराए गये थे। बलात्कार के मामले में भी उत्तर प्रदेश टॉप सेकंड है। यानी राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश ही वो राज्य है जहां महिलाएं सबसे अधिक बलात्कार का शिकार हो रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में माफियाराज था, जिसकी भुक्तभोगी यूपी की बहन बेटियां थीं। प्रधानमंत्री का ये दावा कोरा झूठ है। क्योंकि योगी सरकार में महिलाएं ज्यादा असुरक्षित हुई हैं। महिलाओं के साथ होने वाले क्राइम के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है।'

साल 2020 में देश भर में बलात्कार के कुल 28046 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से अकेले उत्तर प्रदेश में कुल 2,769 मामले दर्ज हुए। ताजा आंकड़ों की बात करें तो यूपी के 16 जिलों में पिछले एक माह में 41 लड़कियों से रेप और छेड़छाड़ के संगीन मामले सामने आए। इनमें 33 नाबालिग हैं। सिर्फ एक माह में साढ़े 3 साल की बच्ची लेकर 30 साल की महिला तक से रेप के मामले सामने आ चुके हैं।

जहां तक गुंडों को सही जगह पहुंचाने का दावा है तो उसकी भी सच्चाई जान ही लीजिए। एनसीआरबी-2020 के आंकड़ों के मुताबिक ही उत्तर प्रदेश हत्या के मामले में नंबर-1 पर है। रिपोर्ट की माने तो साल 2020 में देश में कुल 29,193 मर्डर हुए, जिसमें से अकेले सिर्फ उत्तर प्रदेश में 3,779 हत्याएं हुईं। 2019 की तुलना में ये आंकड़ा ज्यादा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का दावा कहां टिकता है?

Next Story

विविध