Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: नए लुक में नजर आई 2019 की पीली साड़ी वाली Viral सनसनी, पुलिसवाले भी लेते रहे सेल्फी

Janjwar Desk
22 Feb 2022 2:59 PM GMT
upchunav2022
x

(पीली साड़ी वाली पीठासीन अधिकारी फिर हो रही वायरल)

पिछले चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थी और सोशल मीडिया पर पीली साड़ी का फोटो जमकर वायरल हुआ था। इस बार रीना द्विवेदी का गेटअप कुछ अलग है...

UP Election 2022: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी (Yellow Saree) पहने एक महिला पोलिंग अफसर की फोटो जमकर वायरल हुई थी। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार यह महिला पोलिंग अफसर फिर से चर्चा में है। इस महिला अफसर का नाम रीना द्विवेदी है। लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी इस बार राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर ड्यूटी देंगी।

पिछली बार पीली साड़ी में नजर आने वालीं रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) इस बार नए लुक में नजर आईं। वह वेस्टर्न ड्रेस में दिखीं। सोशल मीडिया की सुर्खियां बनने वालीं रीना द्विवेदी ने अबकी अपना गेटअप चेंज कर लिया है। पिछले चुनाव में रीना द्विवेदी पीली साड़ी में दिखी थी और सोशल मीडिया पर पीली साड़ी का फोटो जमकर वायरल हुआ था। इस बार रीना द्विवेदी का गेटअप कुछ अलग है।

in 2019 loksabha election

वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस लगाए रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछली बार पीली साड़ी पहने हुए थी, इस बार थोड़ा चेंज किया, यह बदलाव होते रहना चाहिए। रीना द्विवेदी की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में रीना द्विवेदी की इलेक्शन ड्यूटी लगी थी। इस बार उनको मोहनलालगंज में मतदान के काम में लगाया गया है। मंगलवार को ईवीएम मशीन लेकर चुनावी ड्यूटी में रीना द्विवेदी ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में पोलिंग पार्टी के साथ अपनी ड्यूटी पर रवाना हो गईं।

रीना द्विवेदी को नए गेट अप में देखने के बाद वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए रीना द्विवेदी ने कहा, 'मैं तो फैशन को फालो करती हूं, मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है। इस कारण गेटअप भी बदला है।'

पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी ने कहा, 'मुझे अपनी तस्वीर के वायरल होने से फर्क नहीं पड़ता है, मुझे वोटिंग करना भी अच्छा लगता है और कराना भी, मेरे जो तस्वीर वायरल हुई थी उसको मैं पॉजिटिव तरीके से लेता हूं, इस बार मेरी ड्यूटी मोहनलालगंज में लगी है।'

Next Story

विविध