- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Omicron variant :...
Omicron variant : कोरोना के मद्देनजर कांग्रेस का यूपी और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला
Omicron variant : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेमुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि हमने राज्य इकाइयों से कहा है कि वे अपने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करें और रैलियां करने पर निर्णय लें।
Congress has decided to postpone major rallies in Uttar Pradesh and other poll-bound states. We have asked state units to assess the COVID-19 situation in their states& take a decision on holding rallies: Congress General Secretary (Organisation) KC Venugopal to ANI
— ANI (@ANI) January 5, 2022
(File photo) pic.twitter.com/N94PaWltj5
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस (Congress) अब उत्तर प्रदेश में अब वर्चुअल रैली को प्राथमिकता देगी। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर मैराथन और बड़ी रैलियां स्थगित की गई हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि हमने अगले पंद्रह दिनों के लिए मेगा रैली पर फिलहाल रोक लगा दी है। जीवन कीमती है, हमारे लिए जीवन प्राथमिकता है।
कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मैराथन रोकने का फैसला किया है। कांग्रेस की मैराथन लखनऊ, बरेली, कानपुर, नोएडा समेत कई जिलों में प्रस्तावित थीं।
5 जनवरी को आजमगढ़, 6 जनवरी को बनारस, 7 जनवरी को कानपुर, 8 जनवरी को प्रयागराज व नोएडा में मैराथन का आयोजन किया जाना था और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कांग्रेस की 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन की तैयारियां की जा रही थी।