Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

BJP को फिर लगा ज़ोर का झटका, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे ने BJP छोड़ इस पार्टी का थामा दामन

Janjwar Desk
12 Feb 2022 10:50 AM GMT
BJP को फिर लगा ज़ोर का झटका, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे ने BJP छोड़ इस पार्टी का थामा दामन
x
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) की शुरुआत के वक्त से ही नेताओं का इधर से उधर जाने का सिलसिला प्रथम चरण के चुनाव खत्म होने के बाद भी जारी है.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) की शुरुआत के वक्त से ही नेताओं का इधर से उधर जाने का सिलसिला प्रथम चरण के चुनाव खत्म होने के बाद भी जारी है. इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी को गहरा आघात लगा है. जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के भतीजे राजीव कुमार कोविंद ने भाजपा से अपनी राहें अलग कर ली हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर लिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए बसपा नेता नौशाद अली ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.


यूपी चुनाव शुरू होने से ठीक पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. उनके सपा में शामिल होने के बाद से ही लगातार कई समर्थक विधायकों ने भाजपा को छोड़कर सपा की साइकिल की सवारी करनी शुरू कर दी थी. हालांकि कई नेताओं ने अपना भविष्य भाजपा में भी देखा तो सपा से वह भाजपा में भी शामिल हो गए थे. जिसमें मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का भी नाम शामिल है जो भाजपा में शामिल हो गईं थीं.

इसी तरीके से भाजपा ने कई जगहों पर अपने विधायकों का टिकट कटा है, तो वह भी बगावत पर उतर आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट की है. जहां से फायर ब्रांड नेता सुरेंद्र सिंह का टिकट भाजपा ने काट दिया तो उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरना ही ठीक समझा. भाजपा को हराने तक का दावा कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हो चुका है. दूसरे चरण के मतदान में अब 2 दिन बचा है और 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके अलावा 20 फरवरी. 23 फरवरी. 27 फरवरी. 3 मार्च और सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध