Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

Samajwadi Party ने निष्पक्ष चुनाव के लिए की पैरामिलिट्री फोर्स की मांग, चुनाव आयोग को खत में लिखी ये बात

Janjwar Desk
18 Feb 2022 7:20 AM GMT
Samajwadi Party ने निष्पक्ष चुनाव के लिए की पैरामिलिट्री फोर्स की मांग, चुनाव आयोग को खत में लिखी ये बात
x
Samajwadi Party : समाजवादी पार्टी ने 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ तैनात करने की मांग की है....

Samajwadi Party : उत्तर प्रदेश में दो चरणों के विधानसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग (ECI) को पत्र लिखा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा में संवेदनशील बूथों पर निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराए जाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित पत्र में सपा ने लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 367- मल्हनी विधानसभा क्षेत्र जनपद जौनपुर में मतदेय स्थल संख्या 01 से 31, 37, 38, 39, 50, 56, 57, 58, 61, 65-69, 79, 82, 84-88, 92, 94, 100-114, 146-149, 157, 158-161, 176-186, 227, 228, 236, 237, 253-256, 260-265, 283-285, 300-309, 327-329 , 333, 334, 361, 373, 374, 375, 405-410, 415-424 तक अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं। पिछले चुनाव में विशेष लोगों द्वारा बूथ पर कब्जा करने ता मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की घटनाएं हुई हैं। इन मतदेय स्थलों पर गांव के गरीब, मजदूर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया था।

पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि 367- मल्हनी विधानसभा क्षेत्र, जनपद जौनपुर में उक्त 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ तैनात की जाए तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराया जाय जिससे कि मतदाताओं में व्याप्त भय समाप्त हो सके व स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराया जा सके।

बता दें कि आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह आज मैनपुरी में ताकत झोंकेंगे।

प्रदेश की 403 सीटों पर कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है। अब तक दो चरणों का मतदान हो चुका है। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

Next Story

विविध