Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: यूपी में आज अंतिम चरण का मतदान, योगी बोले दंगावादी तो जानिए इन दिग्गजों ने क्या कहा?

Janjwar Desk
7 March 2022 5:28 AM GMT
upchunav2022
x

(अंतिम चरण के मतदान में दिग्गजों ने रखी अपनी-अपनी बात)

आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें...

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आज आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान जारी है। आखिरी दौर के दंगल के दिन पीएम मोदी (PM Modi) के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा चीफ मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता से मतदान की अपील की है।

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा कि आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अत: पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है। प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे। ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे। सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें।'

इनके अलावा बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा, 'बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की बातें कम व काम अधिक का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है। इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें।'

Next Story

विविध