Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : अखिलेश यादव की रैली में ममता बनर्जी बोलीं- यूपी में खेला होबे, भाजपा को खदेड़ने का लगाया नारा

Janjwar Desk
3 March 2022 4:51 PM IST
UP Election 2022 : अखिलेश यादव की रैली में ममता बनर्जी बोलीं- यूपी में खेला होबे, भाजपा को खदेड़ने का लगाया नारा
x

अखिलेश यादव की रैली में ममता बनर्जी बोलीं- यूपी में खेला होबे

UP Election 2022 : चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में खेला हो गए, ममता बनर्जी ने मंच से सपा की जीत और भाजपा को खदेड़ने का नारा लगाया...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है, वहीं सभी सियासी दल सातवें चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वाराणसी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ग्रैंड फिनाले होगा, जब पूर्वांचल के 7 जिलों में 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। इसके लिए सभी दलों के दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं। सभी दलों के दिग्गजों ने वाराणसी को ही अपना केंद्र बनाया है। रिंग रोड के किनारे ऐढ़े गांव में आज समाजवादी पार्टी गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने हुंकार भरी।

ममता बनर्जी बोली यूपी में खेला होबे

बता दें कि आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में खेला हो गए। ममता बनर्जी ने मंच से सपा की जीत और भाजपा को खदेड़ने का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि 'जब मैं बनारस एयरपोर्ट से घाट जा रही थी तो भाजपा के गुंडों ने मेरी गाड़ी रोकी। उन्होंने मेरी कार पर डंडे मारे और कहा कि यहां से वापस जाओ। तब मुझे एहसास हुआ कि भाजपा यूपी में कितनी हताश और निराश है। पश्चिम बंगाल में भाजपा हारी है, यूपी में भी भाजपा को हराना है।

ममता बोलीं- मैं डरने वाली नहीं हूं

बता दें कि इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि 'मैं डरने वाली नहीं। मैं लड़ाकू हूं। मैं समझ गई हूं कि बीजेपी हार रही है। वह खीझ दिखा रही है। मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या मैं बनारस में नहीं आ सकती हूं। क्या मैं संकटमोचन, बाबा विश्वनाथ दरबार, बाबा काल भैरव, आजमगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा और लखीमपुर नहीं आ सकती। आप भी तो मेरे गंगा सागर आते हो। वहां तो लोगों को गाली नहीं मिलती है। कोरोना काल के दौरान बीजेपी के लोग कहां थे। जब मजदूर पैदल वापस आ रहे थे। आज यूक्रेन और रुस में युद्ध हो रहा है। सरकार प्रचार में व्यस्त है। फंसे लोगों से कहा जा रहा है कि अपने आप वापस चले आओ। हम हिंदू, मुस्लिम नहीं करते हैं।'

भाजपा पर जमकर बोला हमला

ममता बनर्जी ने कहा कि 'एक सच्चा हिन्दुस्तानी वहीं है जो सबको प्यार करता है। बीजेपी कहती है कि अच्छे दिन आएंगे। नोट बंदी, जीएसटी, महंगाई लाकर जनता के सामने बुरे दिन ला दिया। कोरोना काल के दौरान बंगाल में जितने लोग उत्तर प्रदेश के थे जिनकी मौत महामारी से हुई। हमने उसे कफन दिया। यूपी का योगी योगी नहीं ढोंगी है। मैंने सुना है कि यूपी का योगी गांव में जाकर कहता है कि जिसका नमक खाया है उसे वोट दो। मेरा सरकार तो वर्ष भर राशन देता है। मैं आपसे अपील करती हूं कि गठबंधन को वोट दें। गठबंधन को समर्थन दें हम सबकी समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान ममता बनर्जी ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए मां काली का मंत्र भी पढ़ा। साथ ही ममता बनर्जी ने बोला अखिलेश यादव को अपना छोटा भाई बताते हुए भरी मतों से जीत दिलाने की अपील की है|

Next Story

विविध