Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : ''आचार संहिता का सरेआम मजाक उड़ा रहे भाजपा प्रत्याशी, 'निर्वाचन-न्याय' को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम धर्म'' - अखिलेश यादव

Janjwar Desk
17 Jan 2022 8:16 AM GMT
Akhilesh Yadav News : राजनीति में विपक्ष को पास करनी होती है ED की परीक्षा, राहुल गांधी से पूछताछ पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज
x

Akhilesh Yadav News : राजनीति में विपक्ष को पास करनी होती है ED की परीक्षा, राहुल गांधी से पूछताछ पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने वीडियो साझा कर चुनाव आयोग से निर्वाचन न्याय की मांग की है....

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा प्रत्याशियों पर कोरोना गाइडलाइंस और आचार संहित का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग (ECI) से निर्वाचन न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने भाजपा (BJP) के अमरोहा से विधायक महेंद्र खड़गवंशी द्वारा कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने और आदर्श चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर जुलूस निकालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करत हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- "सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन 'कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री' व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. 'निर्वाचन-न्याय' को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है ?????????"

बता दें कि इससे पहले लखनऊ में जिला प्रशासन ने दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के मौके पर सपा मुख्यालय में काफी भीड़ जुटी थी। इसे कोविड प्रोटोकॉल और आदर्श चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था। चुनाव आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।

चुनाव आयोग ने कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में चुनावी जनसभा, रैलियां या रोड शो करने पर रोक लगाई है। आयोग के निर्देश के मुताबिक किसी भी तरह से चुनाव के मकसद से कोई भीड़ इकट्ठा नहीं की जा सकती है। ऐसा करने पर उस राजनीतिक दल और नेता के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा। इसके अलावा प्रशासन भी कोविड मानदंडों के उल्लंघन पर केस दर्ज कर सकता है।

Next Story

विविध