Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : हाथरस में मतदान केंद्र के पास बीजेपी नेता को मारी गई गोली

Janjwar Desk
20 Feb 2022 1:52 PM GMT
Dumka repeat in Delhi  : अरमान अली ने एक तरफा प्यार में 9वींं की छात्रा को मारी गोली, दिल्ली पुलिस की लापरवाही आई सामने
x

Dumka repeat in Delhi : अरमान अली ने एक तरफा प्यार में 9वींं की छात्रा को मारी गोली, दिल्ली पुलिस की लापरवाही आई सामने

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बीच हाथरस के मतदान केंद्र में भाजपा नेता को गोली मारकने की खबर सामने आ रही है...

UP Election 2022 : हाथरस में बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मारी गई। सिकंदर राव विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र के पास भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा यादव (Krishna Yadav) को गोली मारी गई है। मौके से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक हाथरस के सिकंदर राव विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक मतदान केंद्र के पास बीजेपी नेता जो कि भाजपा का जिला महामंत्री बताया जा रहा को गोली मार दी गई है। जिसे गोली लगी है उसका नाम कृष्णा यादव बताया जा रहा। पुलिस को मौकाए वारदात पर एक पिस्टल भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। अबतक दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

आज इन 59 सीटों पर हुई है वोटिंग

20 फरवरी 16 जिलों की 59 विधानसभाओं में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। जिसमें हाथरस (एससी), सादाबाद, सिकंदराराऊ, टूंडला (एससी), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर (एससी), मैनपुरी, भोनगांव, किशनी (एससी), करहल, कायमगंज (एससी), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (एससी), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (एससी), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (एससी), रसूलाबाद (एससी), अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (एससी), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, घाटमपुर (एससी), माधौगढ़, कालपी, उरई (एससी), बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर (एससी), गरौठा, ललितपुर, मेहरोनी (एससी), हमीरपुर, रथ (एससी), महोबा, चरखारी पर वोट डाले गए हैं।

Next Story

विविध