Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : राकेश टिकैत का बड़ा बयान- मतगणना में धांधली करा सकती है BJP, पहरेदारी के लिए तैयार रहे किसान

Janjwar Desk
6 March 2022 3:18 PM IST
Chandauli News : एक बार फिर राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बोला हमला,  कहा - ये लोग बेईमानी से सभी चुनाव जीत लेंगे
x

Chandauli News : एक बार फिर राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा - ये लोग बेईमानी से सभी चुनाव जीत लेंगे

UP Election 2022 : राकेश टिकैत ने मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका जताई है. राकेश टिकैत का कहना है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कम से कम 70 सीटों पर हारे हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र किया जा सकता है...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के अंतिम चरण के मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बड़ा बयान दिया है| बता दें कि राकेश टिकैत ने मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका जताई है| राकेश टिकैत का कहना है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कम से कम 70 सीटों पर हारे हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र किया जा सकता है| इसके साथ ही राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर भी किसानों से मतगणना केंद्र पर पहुंच कर पहरेदारी करने की अपील की है| साथ ही उन्होंने कहा है कि छलिया नेताओं का भरोसा नहीं किया जा सकता है|

छलिया नेता कर सकते है मतगणना में धांधली

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने आखरी चरण के मतदान से पहले ट्वीट कर मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है| राकेश टिकैत ने ट्वीटर पर लिखा है कि 'देश की सीमा और खेती की पहरेदारी के अलावा वोट की पहरेदारी के लिए भी तैयार रहें किसान। छलिया नेताओं का कोई भरोसा नहीं।'

बीजेपी पर धांधली कराने का लगाया आरोप

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीते शनिवार को बुलंदशहर में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है| राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर मतगणना में बेईमानी कराने की आशंका जताई है| इसके साथ ही राकेश टिकैत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कम से कम 70 सीटें बेईमानी से जिताने की तयारी की जा रही है| साथ ही राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मतदाताओं और किसानों से अपील की है कि वे मतगणना से एक रात पहले काउंटिंग वाली जगह के आसपास जुटें और अपना शिविर लगाएं| उन्होंने कहा कि अगर कोई बेईमानी होती दिखे तो शांतिपूर्ण दोबारा मतगणना कराएं|

मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू

बता दें कि मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएम चंद्र भूषण सिंह का कहना ही कि 10 मार्च को शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर बाहर के लोगों को नहीं रुकने दिया जाएगा। किसी को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।

रालोद समर्थक रखेंगे मतगणना पर नजर

मतगणना को लेकर लगातार विपक्षी दलों द्वारा गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है| इसी बीच अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए निगरानी रखने की बात पर अटल है| बता दें कि रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर का कहना है कि प्रशासन गठबंधन के समर्थकों को रोकने की योजना बना रहा है, जबकि मतगणना स्थल के आसपास पहले भी प्रत्याशियों के समर्थक रहते आए हैं। पुलिस-प्रशासन अपना काम ईमानदारी के साथ करें। अगर पुलिस प्रशासन ईमानदार है तो उन्हें गठबंधन के समर्थकों से कैसा डर लग रहा है। समर्थक आएंगे और मतगणना स्थल के आसपास शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना पर नजर रखेंगे।

Next Story

विविध