- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- UP Election 2022 :...
UP Election 2022 : 'सेना में भर्ती चालू करो'...राजनाथ सिंह की रैली में नारेबाजी, मुस्कराते हुए रक्षामंत्री ने ऐसे किया अपना बचाव
(रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली में बेरोजगारों ने की नारेबाजी)
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में सभी दलों ने चुनाव प्रचार में इन दिनों ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। जगह-जगह जनसभाएं व रैलियां हो रही हैं। इस बीच एक रैली के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उस समय किरकिरी का सामना करना पड़ा जब उन्हें रोजगार (Employement) को लेकर रैली में मौजूद लोगों की नारेबाजी झेलनी पड़ी। राजानाथ सिंह जैसे ही मंच से अपना भाषण शुरू करने वाले होते हैं वैसे ही भीड़ से कुछ युवा सेना में भर्ती को लेकर नारेबाजी करने लगते हैं।
जानकारी के मुताबिक ये मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda District) में हुआ है। राजनाथ सिंह यहां भाजपा उम्मीदवार (BJP Candidate) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे लेकिन जैसे ही मंच से वह अपना भाषण शुरू करते हैं वैसे ही कुछ लोग 'सेना में भर्ती शुरू करो' के नारे लगाने लगते हैं। इसका वीडियो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता मनोज काका ने शेयर किया है। सपा प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा- सेना भर्ती को लेकर गोण्डा यूपी में बेरोज़गार युवाओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी विरोध किया। पूरे देश सेना भर्ती विगत 3 सालो बीजेपी ने रोक रखा है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सेना भर्ती यथाशीघ्र शुरू हो।
सेना भर्ती को लेकर गोण्डा यूपी में बेरोज़गार युवाओं ने रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी विरोध किया ।
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) February 19, 2022
पूरे देश सेना भर्ती विगत 3 सालो बीजेपी ने रोक रखा है @samajwadiparty की माँग है कि सेना भर्ती यथाशीघ्र सुरू हो । pic.twitter.com/20jnKB7SmJ
रक्षा मंत्री मंच पर मौजूद लोगों से पूछते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि युवा सेना में भर्ती को लेकर कह रहे हैं। इस बीच नारे लगते हैं 'सेना भर्ती चालू करो, हमारी मांगे पूरी करो।'
युवाओं की नारेबाजी के बीच राजनाथ सिंह कहते हैं- चिंता मत करो, होगी..होगी। रक्षामंतीर विरोध कर रहे युवाओं को शांत करने की कोशिश करते हैं। राजनाथ सिंह कहते हैं आपकी चिंता हमारी भी चिंता है। कोरोना वायरस के चलते थोड़ा मुश्किलें आईं।
बता दें कि कल यानि 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है। कुल सात चरणों में प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे।