Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : 'यूपी में योगी सरकार की विदाई तय', अखिलेश यादव ही खाएंगे जीत का लड्डू'- बोले तेजस्वी यादव

Janjwar Desk
9 March 2022 10:32 AM GMT
UP Election 2022 : यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, अखिलेश यादव ही खाएंगे जीत का लड्डू- बोले तेजस्वी यादव
x

'यूपी में योगी सरकार की विदाई तय', अखिलेश यादव ही खाएंगे जीत का लड्डू'- बोले तेजस्वी यादव

UP Election 2022 : तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी से योगी सरकार का जाना तय है, वे अभी एग्जिट पोल का लड्डू खाएं लेकिन जीत का लड्डू तो अखिलेश यादव ही खाएंगे...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे समाने आ रहे हैं| ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है| वहीं इन एग्जिट पोल के नतीजों पर सवाल भी उठाए जा रहे है| इसी क्रम में अब तेजस्वी यादव ने भी एग्जिट पोल के दावों को गलत बताया है|

यूपी से योगी सरकार का जाना तय

बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है| तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी से योगी सरकार का जाना तय है| वे अभी एग्जिट पोल का लड्डू खाएं लेकिन जीत का लड्डू तो अखिलेश यादव ही खाएंगे| इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि यूपी में वोटों की गिनती पर नजर डालने की जरुरत है नहीं तो बिहार की तरह ना हो जाए| बिहार में चोर दरवाजे से सरकार आई है|

एग्जिट पोल पर नहीं है भरोसा

एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी आगे है, इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में एग्जिट पोल आया था तो हमारी सरकार बननी तय थी| हमारी सरकार तो बन ही गई थी, ये (नीतीश कुमार) चोर दरवाजे से आए थे| बिहार में जब चुनाव हुआ था तो उस समय एग्जिट पोल क्या दिखा रहा था| किसकी सरकार बन रही रही थी| यूपी के लोग सावधान रहें| बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है|

यूपी में आने वाले है अखिलेश यादव

बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में योगी सरकार जाने वाली है और अखिलेश यादव आने वाले है| गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी| पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो लेकिन कहीं भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है| काउंटिंग में थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है|

बीजेपी को चाहिए बस जश्न का मौका

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हम लोगों ने काउंटिंग में देखा था कि कई ऐसी 10 -20 सीटें हैं जो हमारे होते, लेकिन आज वो कोर्ट गए हुए हैं| कई जगह घोषणा के बाद भी किसी और को सर्टिफिकेट दे दिया जाता है| इस तरह की व्यवस्था होगी तो वहां लोगों को नजर डालने की जरुरत है| बीजेपी को जनता से कोई लेना- देना नहीं है| उन्हें सेलिब्रेशन के लिए बस मौका चाहिए|

Next Story

विविध