- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- UP Election 2022 :...
UP Election 2022 : 'मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे BJP कार्यकर्ता, रास्ते में लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं', सपा ने लगाए ताबड़तोड़ आरोप, कई बूथों पर EVM में गड़बड़ी
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के लिए मतदान (UP Election 7th Phase Voting) जारी है। सुबह सात बजे से 9 जिलों में वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से लगातार वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। सपा ने ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं।
जौनपुर जिले की 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 169 पर ईवीएम मशीन खराब।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग।
सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान करे सुनिश्चित।@ceoup @ECISVEEP
पार्टी ने आरोप लगाया कि चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा 380 के बूथ संख्या 137 पर 1 घंटे से ईवीएम खराब है। मतदान कार्य बाधित है।
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा 380 के बूथ संख्या 137 पर 1 घंटे से ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @dmchandauli
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी और चुनाव आयोग को टैग करते हुए आरोप लगाया कि जिले की गोपालपुर विधानसबा 344 के बूथ संख्या 64 के अंदर बैठे मतदान अधिकारी मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट करने को कह रहे हैं।
आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा 344 के बूथ संख्या 64 पर बूथ के अंदर बैठे मतदान अधिकारी मतदाताओं से बीजेपी के लिए वोट करने को कह रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @dmazamgarh @azamgarhpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
इसके अलावा सपा ने चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा 380 के बूथ संख्या 137 पर साइकिल का बटन न दबने की शिकायत की है।
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा 380 के बूथ संख्या 137 पर साइकिल का बटन नहीं दब रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
@ECISVEEP @ceoup @dmchandauli
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 पर मतदाताओं के घरों पर बीजेपी कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं मतदान नहीं करने दे रहे हैं।
मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 पर मतदाताओं के घरों पर बीजेपी कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं मतदान नहीं करने दे रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @DMMau1
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
पार्टी ने आरोप लगाया कि गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ नंबर 4,5,6 पर भी बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं। वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं।
गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ नंबर 4,5,6 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां फाड़ रहे हैं। वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @AdminGhazipur @ghazipurpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर जिले की मड़िहान विधानसभा 399 के बूथ संख्या 234 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी बीच-बीच में मशीन बंद कर दे रहे हैं।
मिर्जापुर जिले की मड़िहान विधानसभा 399 के बूथ संख्या 234 पर फर्जी वोटिंग हो रही है पीठासीन अधिकारी बीच-बीच में मशीन बंद कर दे रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया तत्काल संज्ञान ले @ECISVEEP @ceoup @DM_MIRZAPUR
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को जारी वोटिंग के बीच सिलसिलेवार कई ट्वीट्स कर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने आरोप लगया है कि मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, धमका रहे हैं।
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, धमका रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें @DM_MIRZAPUR @ECISVEEP @ceoup @mirzapurpolice pic.twitter.com/WoiTmZnPUE
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
पार्टी ने .यह भी आरोप लगाया कि कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज विधानसभा कैंट वाराणसी में इस तरह की पर्ची बाँटी जा रही है जो कि नियम विरुद्ध है।
कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज विधानसभा कैंट वाराणसी में इस तरह की पर्ची बाँटी जा रही है जोकि नियम विरुद्ध है @ECISVEEP @ceoup @varanasipolice @VaranasiDm pic.twitter.com/YgkVXLVk5o
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022
सपा ने आरोप लगाया कि सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के बूथ नंबर 165, 166 पर बीजेपी कार्यकर्ता सरकारी गाड़ियों से घूम कर मतदाताओं को दवाइयां बांट रहे हैं खुले आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के बूथ नंबर 165, 166 पर बीजेपी कार्यकर्ता सरकारी गाड़ियों से घूम कर मतदाताओं को दवाइयां बांट रहे हैं खुले आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें @ECISVEEP @ceoup @DmSonbhadra pic.twitter.com/TGAnGWUAbj
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 7, 2022