Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : 'वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे पुलिस और बीजेपी वाले, हो रही फर्जी वोटिंग, कठोर कार्रवाई करे चुनाव आयोग'- समाजवादी पार्टी

Janjwar Desk
23 Feb 2022 11:49 AM GMT
UP Election 2022 : वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे पुलिस और बीजेपी वाले, हो रही फर्जी वोटिंग, कठोर कार्रवाई करे चुनाव आयोग- समाजवादी पार्टी
x

(यूपी चुनाव के चौथे चरण में भी सपा ने मतदान में गड़बड़ी का लगाया आरोप)

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा और पुलिसवाले वोटर कार्ड सही होने के बाद भी वोटर्स को वोट नहीं डालने दे रहे हैं, पार्टी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों की विधानसभा के चौथे चरण (UP Election Fourth Phase Voting) का मतदान जारी है। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के मुताबिक लखनऊ, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में मतदान गड़बड़ी चल रही है।

समाजवादी पार्टी ने सिलसिलेवार ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। सपा ने अपने एक ट्वीट में लिखा- 'लखनऊ जिले की लखनऊ सेंट्रल विधानसभा 174, बूथ नंबर 226 पर मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है। संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।'

एक दूसरे ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने लिखा - लखीमपुर खीरी जिले की 138, निघासन विधानसभा सीट के बूथ नंबर 18, 19 पर वोट डालने पर पर्ची बीजेपी की ही निकल रही है। वोटर आईडी में सब सही है फिर भी वहां पुलिस और बीजेपी वाले वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। संज्ञान ले, तत्काल कठोरतम कार्रवाई करे चुनाव आयोग।

सपा ने आरोप लगाया कि सीतापुर जिले की 145, महोली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 379 पर फर्जी वोटिंग हो रही है। पुलिस- प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। संज्ञान लेकर कार्रवाई करे चुनाव आयोग।

एक अन्य ट्वीट में सपा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लखनऊ जिले की 170 सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 564 प्राथमिक विद्यालय बगियामऊ में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। संज्ञान ले ईवीएम बदलवा सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें चुनाव आयोग।

यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान हो रहे हैं। अभी तीन चरणों के मतदान होने बाकी हैं। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Next Story