- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Uttarakhand Election...
Uttarakhand Election 2022 : 'भाजपाई कुशासन से मुक्ति का समय आ गया', चुनावी तारीख की घोषणा पर बोले हरीश रावत
Uttarakhand Election 2022 : केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के चेयरमेन हरीश रावत (Harish Rawat) ने स्वागत करते हुए चुनाव आयोग (ECI) को धन्यवाद दिया है। रावत ने इसे भाजपाई (BJP) कुशासन से मुक्ति का समय बताया है।
चुनाव आयोग द्वारा देश के पांच राज्यों उत्तर-प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर, गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो संदेश में आयोग का धन्यवाद करते हुए कहा भाजपा कुशासन से त्रस्त देश सहित इन पांचों राज्यों की जनता बेसब्री से इसका इंतजार कर रही थी। जिससे भाजपा को उसके कुशासन व लोकतंत्र विरोधी रवैये के लिए दंडित किया जा सके।
'उत्तराखण्ड में भाजपा शासन की कमरतोड़ महंगाई, युवाओं में हताशा व निराशा बढ़ाने वाली विकट बेरोजगारी ने प्रदेश की जनता को त्रस्त कर दिया था। भ्र्ष्टाचार यहां शिष्टाचार बना दिया था। शिक्षा-स्वास्थ्य का पूरा ढांचा चरमरा गया है। खनन के चलते सरकार ने प्रदेश की हर नदी गाड़-गधेरों तक को छलनी कर दिया है।'
'ऐसी परिस्थिति में प्रदेश की जनता बेताबी से इस क्षण की प्रतीक्षा कर रही थी। जिससे उसे भाजपा कुशासन से मुक्ति मिल सके। आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम की घोषणा किये जाने से भाजपाई कुशासन से मुक्ति की तिथि तय हो गयी है।'