Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: वाराणसी में बोलीं ममता बनर्जी- हताश BJP पहले बंगाल से भागी अब UP से भी खदेड़ा होबे

Janjwar Desk
3 March 2022 11:56 AM GMT
upchunav2022
x

(वाराणसी में गरजीं ममता कहा बंगाल के बाद अब यूपी में भी होगा खेला)

UP Election 2022: मुझे यह अहसास हुआ कि भाजपा (BJP) यूपी में कितनी हताश और निराश है। पश्चिम बंगाल में भाजपा हारी है, यूपी में भी भाजपा को हराना है...

UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) ने वाराणसी (Varanasi) से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि यूपी में खेला होबे। दीदी ने मंच से सपा की जीत और भाजपा को खदेड़ने का नारा लगाया। कहा कि जब मैं बनारस एयरपोर्ट से घाट जा रही थी तो भाजपा के गुंडों ने मेरी गाड़ी रोकी। उन्होंने मेरी कार पर डंडे मारे और कहा कि यहां से वापस जाओ। तब मुझे यह अहसास हुआ कि भाजपा (BJP) यूपी में कितनी हताश और निराश है। पश्चिम बंगाल में भाजपा हारी है, यूपी में भी भाजपा को हराना है।

बताते चलें कि कल बुधवार 02 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे (Black Fleg) दिखाए गए थे। यह घटना उस समय हुई जब ममता गंगा आरती देखने के लिए चेतगंज होते हुए दशाश्वमेध घाट जा रही थीं। काले झंडे दिखा रहे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के सामने ममता वाहन से उतरकर देर तक खड़ी रहीं।

कार्यकर्ताओं ने लगभग 10 मिनट तक जयश्री..वापस जाओ के नारे लगाये। इसके बाद ममता ने कहा कि हार के डर से ये सब हो रहा है, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी। उधर, प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने एक कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने में बिठाया था।

मैं डरने वाली नहीं हूं- ममता

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला रोका तो उन्होंने कार से उतरकर प्रदर्शनकारियों को देखा और माइक लेकर कहा, 'मैं वापस जाने के लिए नहीं आई हूं, भाजपा वाले जिस तरह से मेरा स्वागत किए हैं उससे वह डर गए हैं और उनके मन में हार का डर दिख रहा है।' मैं मीटिंग करूंगी, बनारस में रहूंगी, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करूंगी, आप लोग भी मेहरबानी करके मेरे मीटिंग में आइए।' इससे बाद ममता बनर्जी ने जय हिंद और जय यूपी के साथ हर-हर महादेव का नारा लगाया।

ममता के साथ हुई इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि, 'सुश्री ममता बनर्जी जी को बनारस में काले झंडे इसलिए दिखाए गए क्योंकि ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है. क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं...भाजपा के बिगड़े हालात हैं, क्योंकि दीदी-भइया के साथ हैं।'

बता दें कि, ममता बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए जा रही थीं। वह दो दिनी दौरे पर बनारस पहुंची हैं। ममता ने आज गुरुवार को अखिलेश यादव के साथ वाराणसी में रैली कर मंच साझा किया। इस सहित उन्होने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि, 'बंगाल के बाद अब यूपी में खेला होबे, पहले बंगाल से भागे अब यूपी में भी खदेड़ा होबे।'

Next Story

विविध