Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

'विपक्ष की गिनती 0 से और BJP की 15000 से शुरू करेंगे अधिकारी, हमें इतना पता है'- राकेश टिकैत

Janjwar Desk
28 Jan 2022 10:02 AM GMT
Kisan Andolan की जरूरत पड़ी तो एक इंच भी नहीं हटेंगे पीछे, राकेश टिकैत की चेतावनी, बिजली संकट और लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले
x
UP Election 2022: किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकारी कर्मचारियों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि, चुनाव की वोटिंग को बाद गिनती करने में डीएम और एसएसपी धांधली करेंगे...

UP Election 2022: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का यूपी विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती को लेकर नया बयान सामने आया है। टिकैत ने कहा है कि, 'विपक्ष की गिनती 0 से, BJP की 15000 से शुरू करेंगे अधिकारी, हमें इतना पता है।' किसान नेता ने यह बात एक अखबार के डिजिटल विंग से बात करते हुए कही है।

राकेश टिकैत की इस बात का वीडियो ट्वीट करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (Ex IAS Surya Pratap Singh) ने लिखा है कि, 'विपक्ष की गिनती 0 से, BJP की 15000 से शुरू करेंगे अधिकारी, हमें इतना पता है"- टिकैत। के•चु•आ•(केंद्रीय चुनाव आयोग) कृपया ध्यान दे!'

किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकारी कर्मचारियों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि, चुनाव की वोटिंग को बाद गिनती करने में डीएम और एसएसपी धांधली करेंगे। उन्होने कहा कि हमें पता है..लेकिन चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए। टिकैत ने पत्रकारों से भी इस बात का ध्यान रखने को कहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया था। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।

10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। बता दें कि 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है।

Next Story

विविध