- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- UP Election 2022:...
UP Election 2022: सुरक्षा घेरे में अजय मिश्रा टेनी ने डाला वोट, EVM मशीन में सपा की बटन पर डाल दी Fevikwik
सुरक्षा घेरे में अजय मिश्रा टेनी ने डाला वोट (File Photo)
UP Election 2022: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा को लेकर चौथे चरण का मतदान जारी है। अभी थोड़ी देर पहले गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने वोट डाला है। टेनी के सुरक्षा घेरे को देखकर लग रहा था कि उन्हें अपने ही घर में, जहां वह दबंग छवि के नेता माने जाते हैं, वहां के हालात को लेकर उनके अंदर किस कदर डर है।
लखीमपुर खीरी: मतदान देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी#UPElections2022 pic.twitter.com/lIkLA29xi7
— News24 (@news24tvchannel) February 23, 2022
वहीं दूसरी तरफ सदर सीट के कादीपुरसानी गांव से खबर है कि ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है। जिसको लेकर हंगामा हुआ और मतदान बाधित रहा। बाद में शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है। उन्होने कहा कि इस मसले को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से मामला कंट्रोल में है।
आज इन 9 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा मतदान
चौथे चरण में रायबरेली की- रायबरेली, उंचाहार, सरेनी, हरचंदपुर, बछरावां, सीतापुर व महोली। सीतापुर की- लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली, बिसवां, हरगांव, सेवता, मिश्रिख व मलिहाबाद। लखनऊ की- मोहनलालगंज, लखनऊ मध्य, बीकेटी, कैंट, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व व सवायजपुर। हरदोई की- हरदोई सदर, गोपामऊ, सांडी, बालामऊ, संडीला, शाहाबाद व बिलग्राम। उन्नाव की- बांगरमऊ, सफीपुर, भगवंतनगर, पुरवा व मोहान। बांदा की- बांदा सदर, तिंदवारी, नरैनी, बबेरू व सदर सीट। लखीमपुर खीरी की- निघासन, धौरहरा, पलिया, गोला, मोहम्मदी, श्रीनगर व कस्ता। पीलीभीत की- सदर, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर व जहानाबाद। फतेहपुर की- बिंदकी, सदर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा शामिल हैं।