वीडियो

कश्मीर में पंथा चौक एनकाउंटर में जिस युवा को आतंकी बता किया पुलिस ने ढेर, उसकी मां बोली निर्दोष था मेरा बेटा

Janjwar Desk
1 Sep 2020 1:12 PM GMT
x

जनज्वार। कश्मीर में पंथा चौक एनकाउंटर में जिस युवा को आतंकी बता किया पुलिस ने ढेर, उसकी मां ने कहा मेरा ​बेटा निर्दोष था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 युवकों को आतंकी बता ढेर किया था।

डीजी कश्मीर दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने आतंकियों को आत्मसमर्पण का अवसर दिया था, उनके परिवारों को भी लाये थे पंथा चौक पर समझाने के लिए घटनास्थल पर, मगर नहीं मानी बात तो हमें मजबूरन करना पड़ा तीनों युवाओं का एनकाउंटर।

Next Story

विविध