Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो

Champawat News : अंबेडकर हॉस्टल लोहाघाट में आधा पेट खाकर दलित छात्र कर रहे पढ़ाई

Janjwar Desk
13 Dec 2021 1:00 PM GMT
x
Champawat News : अंबेडकर हॉस्टल लोहाघाट, जनपद चंपावत मे अनुसूचित जाति के 48 स्टूडेंट रहते हैं, स्टूडेंट को हॉस्टल में पौस्टिक भोजन नहीं मिल रहा है...

Champawat News : एक दिन के भोजन के लिए प्रति छात्र सरकार से 69 रुपये आता है। ठेकेदार इतने कम रुपये में छात्रों को भोजन नहीं खिला पा रहा है। पूर्व मुख्यममंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) 69 से 150 रुपये भोजन की दर करने की घोषणा की थी जो अभी तक धरातल पर लागू नहीं है।

अंबेडकर हॉस्टल लोहाघाट (Ambedkar Hostel Lohaghat), जनपद चंपावत मे अनुसूचित जाति के 48 स्टूडेंट रहते हैं। स्टूडेंट को हॉस्टल में पौस्टिक भोजन नहीं मिल रहा है। हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि उन्हें भोजन सूची के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। पौष्टिक भोजन के अभाव में उनकी तबियत खराब होती रहती हैं जिसका असर उनकी पढाई पर पड़ रहा है। हॉस्टल में बिजली की भी खराब रहती है।

हॉस्टल में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण स्टूडेंट को खुद सफाई करनी पड़ रही है। कमरों की खिड़कियां टूटी हुई है जिससे ठंडी हवा अंदर आती हैं और ठंड से स्टूडेंट सो नहीं, उनकी तबीयत खराब रहती है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध